केरल सोना तस्करी कांड: बड़ा खुलासा, देश में 13 खेप में आया 300 किलो सोना

By Team MyNation  |  First Published Jul 20, 2020, 7:51 AM IST

सोना तस्करी कांड की आंच सीएम कार्यालय तक पहुंच गई है। राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सोने की तस्करी मामले में सीएम कार्यालय की भूमिका की जांच हो और इस मामले में सीएम पिनराई विजयन से पूछताछ की जानी चाहिए। 

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के राजनयिक मिशन के कुछ कर्मचारियों का इस्तेमाल कर सोना की तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही हैं उसके मुताबिक जुलाई 2019 से अब तक देश में कम से कम 300 किलोग्राम सोना की इस चैनल का इस्तेमाल कर तस्करी की गई है। पिछले दिनों तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 30 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। फिलहाल इस मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही है और इस मामले में कुछ आईएएस अफसरों के भी नाम सामने आ रहे हैं।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सोना 13 खेप में केरल पहुंचाया गया और इन 13 खेपों में एक साल में 300 किलोग्राम सोने की तस्करी की गई है। ये खेप एयरपोर्ट से बिना जांच के पास हो गई और बताया जा रहा है कि इसमें कुछ खेप में सोने का वजन 70 किलोग्राम था। फिलहाल इस मामले में एनआईए ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं सीमा शुल्क ने सोने की तस्करी के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। इन पूछताछ में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव से भी कस्टम विभाग ने पूछताछ की है।  हालांकि इस मालमे में मुख्य मंत्री कार्यालय में तैनात एक अफसर की भी भूमिका जांच की जा रही है क्योंकि जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक आरोपियों को बचाने के लिए कथित तौर पर अफसर ने कस्टम के अफसरों को फोन किया था।

विपक्षी दलों ने कहा सीएम से हो पूछताछ

सोना तस्करी कांड की आंच सीएम कार्यालय तक पहुंच गई है। राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सोने की तस्करी मामले में सीएम कार्यालय की भूमिका की जांच हो और इस मामले में सीएम पिनराई विजयन से पूछताछ की जानी चाहिए। क्योंकि सीएम कार्यालय की भूमिका इस मामले में सामने आई है। 

click me!