मध्य प्रदेश में खूनी संघर्ष में बच्चे की हत्या

Kirti Rajesh Chourasia  | Published: Feb 25, 2019, 6:05 PM IST

मध्य प्रदेश के शुजालपुर के कडवाला में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें आठ वर्षीय मासूम बब्लू की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। 

मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। जब आरोपी पक्ष के एक युवक ने फरियादी की लड़की के मोबाइल पर मैसेज भेजा था। जिसे लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। 

जिसे लेकर आरोपी युवक नाराज चल रहा था। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला कर दिया। हमले में 8 वर्षीय बालक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई साथ ही परिवार की छोटी बेटी सहित परिवार के 4 अन्य लोगों को भी गम्भीर चोट आई। 

घायलों के शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।