mynation_hindi

कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदात, बीच बाजार से कार में उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने अगवा शख्स को छुड़ाया

Published : Jul 30, 2018, 05:19 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना शहर में रेलवे रोड पर मंडी गुरूद्वारा के पास एक युवक पर हमला करके उसका अपहरण करने की लाइव घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अगला युवक को पंजाब के रेतराणा गांव के बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग एक युवक से मारपीट करने के बाद उसे जबरन आल्टो कार में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी टोहाना जोगिंदर शर्मा ने किडनेपिंग की इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टोहाना में मंडी गुरूद्वारा के पास कुछ लोगों ने मारपीट करके एक युवक का अपहरण कर लिया है। अगवा किए गए युवक रवि के मित्र ने पुलिस को जानकारी दी कि वह और उसका दोस्त रेलवे रोड से होते हुए स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार कुछ लोग आए और उसके दोस्त रवि पर हमला किया और मारपीट करते हुए जबरन कार में बैठाकर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है।

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना शहर में रेलवे रोड पर मंडी गुरूद्वारा के पास एक युवक पर हमला करके उसका अपहरण करने की लाइव घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अगला युवक को पंजाब के रेतराणा गांव के बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग एक युवक से मारपीट करने के बाद उसे जबरन आल्टो कार में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी टोहाना जोगिंदर शर्मा ने किडनेपिंग की इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टोहाना में मंडी गुरूद्वारा के पास कुछ लोगों ने मारपीट करके एक युवक का अपहरण कर लिया है। अगवा किए गए युवक रवि के मित्र ने पुलिस को जानकारी दी कि वह और उसका दोस्त रेलवे रोड से होते हुए स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार कुछ लोग आए और उसके दोस्त रवि पर हमला किया और मारपीट करते हुए जबरन कार में बैठाकर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई