दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी आग

By Team MyNationFirst Published Jan 11, 2019, 10:59 AM IST
Highlights

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पहले झुग्गियों में लगी जो धीरे-धीरे फैलती चली गई। आग काफी  तेजी से फैलती गई और देखते-देखते बिल्डिंग इसकी चपेट में आ गई। आग के कारण बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद बिल्डिंग गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है।

नई दिल्ली--राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लगी। आग मार्केट के पास की झुग्गियों से शुरू होते हुई धीरे-धीरे फैलती चली गई और 4 मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई, जिसके बाद बिल्डिंग गिरने का खतरा भी मंडरा रहा था।

वहीं आग पर दमकल विभाग की 30 गड़ियों ने काबू पाया। आग के कारण काफी नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पहले झुग्गियों में लगी जो धीरे-धीरे फैलती चली गई। आग काफी  तेजी से फैलती गई और देखते-देखते बिल्डिंग इसकी चपेट में आ गई। आग के कारण बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद बिल्डिंग गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है।

 

More visuals from Delhi where a massive fire has broken out in a furniture market in Kirti Nagar area. More than 10 fire tenders are present at the spot. Firefighting operations are underway. No casualties have been reported yet. More details awaited. pic.twitter.com/5mCMXOx1wG

— ANI (@ANI)

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में लकड़ी और पेंट होने के कारण आग काफी तेजी से फैली और नुकसान होता गया। हालांकि, राहत की बात रही कि इस हादसे में जान की हानि नहीं हुई। आग किस कारण लगी अभी इसका बता नहीं लग पाया है।

कीर्तिनगर का लकड़ी मार्किट राजधानी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। हाल ही के दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बीते दिनों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं।
 

click me!