जानिए कौन हैं हैदराबाद एनकाउंटर के हीरो, जिनके नाम से कांपते हैं अपराधी

By Team MyNationFirst Published Dec 6, 2019, 2:03 PM IST
Highlights

हर कोई तेलंगाना पुलिस की तारीफ कर रहा है और इसके असली हीरो है साइबराबाद पुलिस के कमीशनर वीसी सज्जनार। जिनकी अगुवाई में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। सज्ननार को पुलिस विभाग में एनकाउंटर मैन के नाम से भी जाना जाता है।

हैदराबाद। तेलंगाना में हुए गैंगरेप के आरोपी के एनकाउंट पर राजनैतिक दलों ने सियासी बाण चलाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन इस एनकांटर को लेकर जनता में काफी उत्साह और खुशी है। हर कोई तेलंगाना पुलिस की तारीफ कर रहा है और इसके असली हीरो है साइबराबाद पुलिस के कमीशनर वीसी सज्जनार। जिनकी अगुवाई में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। सज्ननार को पुलिस विभाग में एनकाउंटर मैन के नाम से भी जाना जाता है।

सज्जनार की टीम गैंगरेप के आरोपियों को मौके पर सीन रिकंस्ट्रक्शन के लिए गई और वहां पर इन चारों आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उनके हथियार लूटने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस ने इन चारों आरोपियों को मार गिराया। हालांकि अब कई राजनैतिक दल इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन जनता में इस बात की खुशी है कि पुलिस ने अपना काम किया और दोषियों को सजा मिली। इस एनकाउंटर की हैदराबाद से लेकर दिल्ली, पटना, लखनऊ और देश के सभी हिस्सों मे तारीफ की जा रही है और पुलिस अफसरों की हिम्मत की तारीफ की जा रही है।

हालांकि राजनैतिक दल सज्जनार की कार्यशैली को लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं। क्योंकि सज्जनार ने 2008 में राज्य में हुए एसिड अटैक के तीन आरोपियों को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। लिहाजा अब राजनैतिक दल उनके खिलाफ मोर्चा खोल रहे है। पुलिस विभाग में सज्जनार बेहद ही सख्त अफसर माने जाते हैं और इस एनकांटर के लिए हैदराबाद की जनता उनकी तारीफ कर रही है। क्योंकि एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व खुद साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने किया था। राज्य की पुलिस में वीसी सज्जनार को ‘एनकाउंटर मैन’ भी कहा जाता है। राज्य में साल 2008 में एक इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड फेंका गया था और ये मामला काफी चर्चा में रहा था और पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का दबाव था।

लेकिन सज्जनार ने इस मामले को कुछ ही घंटे में सुलझाया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया जिसके बाद उनका एनकाउंटर कर दिया गया। जानकारी  के मुताबिक आज सुबह पुलिस गैंगरेप के इन चारों आरोपियों को घटना के रिकंस्ट्रक्शन के लिए वारदात की जगह ले जा रही थी। उसी वक्त इन लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और पुलिस के हथियार छीनकर फायरिंग करने लगे। इस एनकाउंटर में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने इन चारों को मार गिराया।
 

click me!