जानें क्यों कश्मीर में नहीं जेएनयू में हो रहा है अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध

By Team MyNation  |  First Published Aug 7, 2019, 9:31 AM IST

जानकारी के मुताबिक कश्मीरी छात्रों ने इस बिल के विरोध में कैंपस  में नारे लगाए। उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए भी विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल गृहमंत्रालय ने इन छात्रों के विरोध प्रदर्शन के लिए रिपोर्ट मांगी है। प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्रों ने कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मिलाकर आजादी की बात कही।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध प्रदर्शन हुआ है। इस पर गृहमंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक रात को कश्मीर के छात्रों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किया और कश्मीर की आजादी के नारे लगाए।

जानकारी के मुताबिक कश्मीरी छात्रों ने इस बिल के विरोध में कैंपस  में नारे लगाए। उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए भी विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल गृहमंत्रालय ने इन छात्रों के विरोध प्रदर्शन के लिए रिपोर्ट मांगी है। प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्रों ने कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मिलाकर आजादी की बात कही।

वहीं राज्य में अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही सुरक्षा बलों के विरोध में भी नारे लगाए। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

जो जानकारी जेएनयू से आ रही हैं उसके मुताबिक कैंपस में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने देर रात बैठक आयोजित कर जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध दर्ज किया गया। ये भी कहा जा रहा कि इन कश्मीर छात्रों के साथ छात्रसंघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से संसद में में प्रस्ताव पारित कर अनुच्छेद 370 को हटा दिया। वहीं कश्मीर के नेताओं को पहले ही नजरबंद कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में वीडियो के सामने आने के बाद मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। 
 

click me!