कुंभ मेला में मौनी अमावस्या पर उमड़ा आस्था सैलाब, 2 करोड़ से ज्यादा ने लगाई संगम में डुबकी

By Team MyNationFirst Published Feb 4, 2019, 10:10 AM IST
Highlights

सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद होने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराज--आज यानी 4 फरवरी को मौनी अमावस्या है। इस मौके पर त्रिवेणी संगम की नगरी प्रयागराज में कुंभ का दूसरा शाही स्नान चल रहा है। मौनी अमावस्या का दिन बहुत पवित्र होता है। श्रवण नक्षत्र होने से पवित्र महोदय योग बना है। इस दिन मौन व्रत धारण किया जाता है। कुंभ मेले में बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है।

मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए कुंभ में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। तर्पण, स्नान, दान आदि के लिए बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है। मौनी अमावस्या पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां कुम्भ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात्रि 12 बजे से सोमवार सुबह सात तक एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद होने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत ने कहा, ‘‘मकर संक्रांति के स्नान की तुलना में हमने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है। आपात स्थिति से निपटने का भी अभ्यास किया गया है। साथ ही रेलवे की निगरानी व्यवस्था और मेले की निगरानी व्यवस्था के बीच सामंजस्य स्थापित किया गया है।” आईजी (कुंभ मेला) के.पी. सिंह ने बताया था, “सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किए हैं।” 

प्रयागराज के मंडलायुक्त आशीष गोयल ने कहा, “हमने भीड़ नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की है। मैंने आईजी और एडीजी के साथ नगर का हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया है। सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है।”
 

click me!