लालू यादव परिवार नहीं मनाएगा होली, पार्टी के नेता भी रहेंगे होली से दूर

By Team MyNationFirst Published Mar 10, 2019, 9:33 AM IST
Highlights

राबड़ी आवास पर त्योहार नहीं मनाये जा रहे हैं। यादव परिवार के इस फैसले पर पार्टी ने साफ रूख किया है कि वह भी त्योहार नहीं मनाएंगे। राजद की बैठक में फैसला किया गया कि राजद इस बार होली नहीं मनायेगा। 

नई दिल्ली/ पटना
बिहार के बड़े सियासी परिवारों में से एक लालू प्रसाद यादव परिवार इस बार होली नहीं बनाएगा। लालू जेल में है और उनके घऱ में सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। लिहाजा यादव परिवार ने इस होली से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है। 

यादव परिवार ने ये फैसला लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच चल रही खटपट को लेकर है। तेज प्रताप यादव पार्टी के भीतर अलग-थलग पड़े हुए हैं और तेजस्वी पार्टी में कर्ताधर्ता हैं। वहीं तेज प्रताप अपने घरेलू कलह को लेकर भी यादव परिवार में किनारे चल रहे हैं। लिहाजा पिछले छह महीने से त्योहारों से दूरी बनाने वाले यादव परिवार के आवास में इस बार होली में सन्नाटा पसरा रहेगा।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राबड़ी आवास पर त्योहार मनाये गये, लेकिन तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या से विवाद के बाद राबड़ी आवास पर त्योहार नहीं मनाये जा रहे हैं। यादव परिवार के इस फैसले पर पार्टी ने साफ रूख किया है कि वह भी त्योहार नहीं मनाएंगे। राजद की बैठक में फैसला किया गया कि राजद इस बार होली नहीं मनायेगा। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहे, लेकिन उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायकों की बैठक में मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि चारा घोटाले के दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद यादव चार महीने के औपबंधिक जमानत पर रहने के बाद समय सीमा समाप्त होने पर 30 अगस्त, 2018 को सीबीआइ की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया था।

जेल में मेडिकल जांच के बाद बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) भेज दिया गया। तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी से तलाक की कार्यवाही चल रही है और पार्टी में तेजस्वी यादव के बढ़ते कद को लेकर भी तेज लालू और राबड़ी से नाराज चल रहे हैं। तेज प्रताप तेजस्वी से बड़े हैं और उसके बावजूद पार्टी के अंदर उनकी वो पूछ नहीं है जो तेजस्वी की है।

click me!