पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने खाना पीना छोड़ दिया था। चुनाव में राजद का कोई प्रत्याशी जीत नहीं पाया था। यहां तक कि लालू की बेटी मीसा भारती भी पाटलीपुत्र से चुनाव हार गयी थी। लालू के स्वास्थ्य की दिक्कत के कारण डाक्टरों को भी काफी परेशानी हुई थी
रांची। चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। पिछले दिनों लालू ने शिकायत की थी कि उन्हें उनके परिवार के लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अब लालू को शिकायत है कि अस्पताल प्रबंधन उन्हें पानी नहीं दे रहा है। उनके कमरे में पिछले तीन से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण उन्हें लोगों से मांगना पड़ रहा है।
लालू की शिकायत है कि अस्पताल में उनके कमरे में तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जबकि अन्य वार्ड में पानी आ रहा है। उन्होंने पानी न आने की शिकायत की गयी थी। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पानी न आने से लालू सुबह से ही परेशान रहते हैं। उनके लिए पानी उनकी सेवा में लगे कर्मचारी अलग-बगल से बाल्टी में भरकर लाते हैं।
हालांकि रिम्स के निदेशक का कहना है कि लालू के कमरे में पानी न आने के लिए पेयजल विभाग जिम्मेदार है, जो अस्पताल में पानी की सप्लाई करता है। फिलहाल पानी न आने के कारण लालू यादव परेशान हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने खाना पीना छोड़ दिया था।
चुनाव में राजद का कोई प्रत्याशी जीत नहीं पाया था। यहां तक कि लालू की बेटी मीसा भारती भी पाटलीपुत्र से चुनाव हार गयी थी। लालू के स्वास्थ्य की दिक्कत के कारण डाक्टरों को भी काफी परेशानी हुई थी। लालू का शुगर लेवल काफी बढ़ गया था।
लेकिन लालू की स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण डाक्टरों को भी इंसुलिन देने में दिक्कत हो रही थी। लालू प्रसाद यादव बिहार के दिग्गज नेता हैं। यही नहीं पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव ने आरोप भी लगाया था कि उनके परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। जबकि हफ्ते में दो दिन उनका परिवार उनसे मिल सकता है।