राबड़ी के घर धरने पर बैठी बहू ऐश्वर्या, लालू के घर पहुंची पुलिस

By Team MyNationFirst Published Sep 29, 2019, 7:20 PM IST
Highlights

इस मामले में आज नया मोड़ आया है। जब कई महीनों से खामोश ऐश्वर्या ने पटना में महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लालू यादव परिवार में चला आ रहा विवाद पुलिस तक पहुंचा। लिहाजा अब इस मामले में सुलह की गुंजाइश खत्म हो गई हैं। रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ने लगाया उसकी सास राबड़ी देवी उसे प्रताड़ित करती है और उनकी ननद मीसा भारती भी उसे प्रताड़ित करती है। 

पटना। बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार लालू प्रसाद यादव परिवार में बहू ऐश्वर्या को लेकर चला आ रहा विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। लालू प्रसाद की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय को लालू प्रसाद यादव परिवार ने घर से बाहर निकाल दिया है। अब ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि उसकी सास राबड़ी देवी उसे खाना नहीं देती है जबकि ननद मीसा भारती उसे प्रताड़ित करती है। फिलहाल दोनों परिवार इस मामले में सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं।

इस मामले में आज नया मोड़ आया है। जब कई महीनों से खामोश ऐश्वर्या ने पटना में महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लालू यादव परिवार में चला आ रहा विवाद पुलिस तक पहुंचा। लिहाजा अब इस मामले में सुलह की गुंजाइश खत्म हो गई हैं। रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ने लगाया उसकी सास राबड़ी देवी उसे प्रताड़ित करती है और उनकी ननद मीसा भारती भी उसे प्रताड़ित करती है।

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा है। तेज प्रताप यादव ने कोर्ट ने तलाक की अर्जी दी है। लेकिन उसके बावजूद ऐश्वर्या अपने पिता के घर के बजाए राबड़ी देवी के घर में रह रही थी। लेकिन आज इस मामले में नया मोड़ आया जब ऐश्वर्या ने सास राबड़ी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। इससे पहले राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर जमकर विवाद हुआ।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे थे और इस दौरान तेजप्रताप की बहन मीसा भारती और उनकी मां राबड़ी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया। हाईप्रोफाइल मामला होने के बाद हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं।

ऐश्वर्या ने उन्हें बताया कि राबड़ी देवी और मीसा पर उन्हें खाना नहीं देती है और प्रताड़ित करती हैं। फिलहाल इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों परिवार बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐश्वर्या रोते हुए राबड़ी के घर से निकली थी। जिसके बाद ऐश्वर्या के पिता ने बयान दिया था कि वह अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। इसके कुछ देर के बाद राजद विधायक और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ऐश्वर्या को उसके ससुराल छोड़ने के लिए आए थे।
 

click me!