लोकसभा में खड़गे की तारीफ, राहुल को सुनायाः मोदी बोले, आंखों की गुस्ताखियां देखीं पर 5 साल में भूकंप नहीं आया

By Team MyNation  |  First Published Feb 13, 2019, 6:31 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा, ‘मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि गले मिलना और गले पड़ना क्या होता है।’

16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन अपने धन्यवाद भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सांसदों की तारीफ की वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी भी ली। पीएम ने संसद द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष में कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रशंसा की। साथ ही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम कभी सुनते थे कि ‘भूंकप’ आएगा लेकिन पांच साल में कोई ‘भूंकप’ नहीं आया। कांग्रेस अध्यक्ष पर परोक्ष तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि गले मिलना और गले पड़ना क्या होता है।’कांग्रेस अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखने के दौरान प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें गले लगाया था।

पीएम ने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में कहा कि कभी यहां हवाई जहाज उड़े। बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए। लेकिन लोकतंत्र की ऊंचाई इतनी है कि कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया। पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है ।

राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हम कभी सुनते थे कि ‘भूंकप’आएगा लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ और कोई ‘भूंकप’ नहीं आया । लोकतंत्र की ऊंचाई है कि भूकंप को भी पचा गया और कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि 16वीं लोकसभा सबसे अधिक महिला सांसदों के लिए जानी जाएगी, जिनमें 44 महिला सांसद पहली बार चुनकर आई थीं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा की न केवल अध्यक्ष बल्कि महासचिव भी महिला हैं।

मोदी ने कहा कि कि हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र है, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है: प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक परिदृश्य में भारत का जो उच्च स्थान बना है। उसके लिए 2014 में, 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार जिम्मेदार है।

पीएम ने कहा, 'आज मैं कोई उपलब्धि बताने नहीं आया हूं। लेकिन कई काम इस सदन ने किए हैं। विपक्ष में रहकर भी कई सांसदों ने इसमें अपना योगदान दिया है। हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज देश छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आज भारत का अपना आत्मविश्वास बेहद बड़ा है। आज विश्व की सभी प्रतिष्ठित संस्थाएं भारत के उज्ज्वल भविष्य के संबंध में अपनी संभावनाएं बताती हैं।' 

पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी और सुषमा जी के कार्यकाल में दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है। जबकि इसका कारण मोदी और सुषमा जी नहीं हैं। पीएम ने कहा, 'दुनिया में भारत की इज्ज्त बढ़ी है क्योंकि यहां पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दुनिया में असर ज्यादा होता है। उसका यश मोदी और सुषमा जी को नहीं जाता है, बल्कि 2014 के जनता के निर्णय को जाता है।'

मोदी ने कहा कि इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है।

मोदी ने कहा कि पहली बार इस सदन के सदस्यों ने अपना वेतन न बढ़ाकर, देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ करते हुए कहा, मैं  यहां मौजूद नहीं रहता था तो खड़गे जी की स्पीच डिटेल देख लेता था। आडवाणी जी की तरह खड़गे भी पूरा समय सदन में बैठते हैं। उन्हें जन प्रतिनिधित्व करते हुए 50 साल हो गए हैं, फिर भी उन्होंने पूरी जिम्मेदारी निभाई है। मैं उनका अभिनंदन करता हूं। 

click me!