‘मोदी जी को फिर से बनना चाहिए प्रधानमंत्री’: जोर का झटका मुलायम तरीके से

Published : Feb 13, 2019, 04:56 PM IST
‘मोदी जी को फिर से बनना चाहिए प्रधानमंत्री’: जोर का झटका मुलायम तरीके से

सार

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और बुजुर्ग समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने आज धमाका कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्हें फिर से प्रधानमंत्री चुनकर आना चाहिए। खास बात यह है कि मुलायम सिंह ने यह बयान लोकसभा में तब दिया, जब उनके ठीक सामने कांग्रेस की वरिष्ठतम नेता सोनिया गांधी बैठी हुई थीं।  

आज लोकसभा में भाषण देते हुए बुजुर्ग समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ‘मोदीलहर’ में बहते हुए दिखे। 

मुलायम ने अपना भाषण देते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें।’

लोकसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। इस दौरान सभी सांसद अपना इस सत्र में अपना आखिरी भाषण दे रहे थे। 

तभी मुलायम सिंह यादव ने यह बयान देकर धमाका कर दिया। 
जब मुलायम भाषण देने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल की बधाई दी। 

फिर उन्होंने कहना शुरु किया कि वह प्रार्थना करते हैं कि जो सदस्य इस समय सदन में बैठे हैं, वह दोबारा चुन कर आएं। मुलायम ने कहा कि हम लोग (विपक्ष) अभी संख्या में काफी कम हैं, मैं कामना करता हूं कि आप (नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए) फिर प्रधानमंत्री बनें।

मुलायम सिंह के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। मुलायम सिंह के इतना कहते ही सत्ता पक्ष का गलियारा तालियों और ठहाकों से गूंज गया और जय श्री राम के नारे लगने लगे। 

मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया और वो इस प्रयास में सफल भी हुए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली