mynation_hindi

महाशिवरात्रि पर कुंभ 2019 का अंतिम शाही स्‍नान आज, देखें तस्वीरें

Published : Mar 04, 2019, 11:51 AM IST
महाशिवरात्रि पर कुंभ 2019 का अंतिम शाही स्‍नान आज,  देखें तस्वीरें

सार

 सुबह चार बजे से ही घाटों पर लोग स्नान करने के लिए जुट गए। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को पड़ने के चलते आज के स्‍नान को और भी महत्‍व दिया जा रहा है, वहीं अंतिम स्‍नान होने के चलते महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुम्भ मेले में 50-60 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने के संभावना है। 

उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में विशाल कुंभ मेले की शुरुआत 15 जनवरी से हुई थी। कुंभ का समापन सोमवार 4 मार्च यानि की महाशिवरात्रि यानि की आज है।

इस दिन भक्‍त आखिरी प्रमुख स्नान कर रहे हैं। इसी के साथ कुंभ मेले का समापन भी आज ही हो रहा है।

सुबह चार बजे से ही घाटों पर लोग स्नान करने के लिए जुट गए। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को पड़ने के चलते आज के स्‍नान को और भी महत्‍व दिया जा रहा है, वहीं अंतिम स्‍नान होने के चलते महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुम्भ मेले में 50-60 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने के संभावना है। 

अब तक कुम्भ मेले में 22 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि का मुहूर्त रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर लग रहा है और इसे देखते हुए संभावना है कि श्रद्धालु तड़के सुबह से ही स्नान करना आरंभ कर देंगे। 

अंतिम स्नान पर्व पर 50-60 लाख लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 22 करोड़ लोग कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित