गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे। हालांकि इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई थी। कल ही उन्हें शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस मामले को हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी की टीम देख रही है। लेकिन अभी तक चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जबकि छात्रा ने एसआईटी को कई वीडियो क्लीप सौंपे हैं।
शाहजहांपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा ने धमकी दी है कि अगर स्वामी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी। छात्रा ने कहा कि एसआईटी को इतने सबूत सौंप दिए हैं और उसके बावजूद चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में एसआईटी को 23 सितंबर को इलाहबाद हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे। हालांकि इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई थी। कल ही उन्हें शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस मामले को हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी की टीम देख रही है। लेकिन अभी तक चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जबकि छात्रा ने एसआईटी को कई वीडियो क्लीप सौंपे हैं।
वहीं अब लॉ छात्रा ने कहा है कि अगर इतने साक्ष्य और मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो वह आत्मदाह कर लेगी। छात्रा ने कहा तीन दिन पहले बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अभी तक स्वामी खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि उनके खिलाफ रेप और यौग शोषण का आरोप है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
छात्रा ने साफ कहा कि क्या सरकार मेरे मरने का इंतजार कर रही है। छात्रा ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लेगी। फिलहाल गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। हालांकि एसआईटी को अपनी जांच रिपोर्ट 23 सितंबर तक इलाहाबाद हाई कोर्ट को देनी है।
फिलहाल एसआईटी प्रमुख का कहना है कि मोबाइल फोन और पेन ड्राइव को सीज कर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इसके बाद ही किसी स्तर पर पहुंचा जा सके र उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उधर छात्रा के पिता ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए।