जानें कहां ममता के राज्य में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे योगी

Published : Jun 12, 2019, 01:57 PM ISTUpdated : Jun 12, 2019, 02:01 PM IST
जानें कहां ममता के राज्य में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे योगी

सार

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में टीएमसी महज 22 सीट ही जीत पायी है जबकि बीजेपी 18 सीटों पर विजयी हुई है। राज्य में वोटों का जबरदस्त धुव्रीकरण हुआ है। खासतौर से ममता का वोटर माने जाने वाला हिंदू वोटर अब बीजेपी के पक्ष में आ गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिले है। 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने और उन्हें वहां पर उन्हें रैली करने की अनुमति नहीं दी। लेकिन अब योगी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में विशाल राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। हालांकि तब ममता बनर्जी उनके हेलीकॉप्टर को उतरने देंगी या फिर उनके कार्यक्रम को अनुमति देती हैं या नहीं। ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन हावड़ा में मंदिर शिलान्यास के कारण राज्य की सियासत गर्मा तो जरूर जाएगी। 

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में टीएमसी महज 22 सीट ही जीत पायी है जबकि बीजेपी 18 सीटों पर विजयी हुई है। राज्य में वोटों का जबरदस्त धुव्रीकरण हुआ है। खासतौर से ममता का वोटर माने जाने वाला हिंदू वोटर अब बीजेपी के पक्ष में आ गया है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिले है। लिहाजा बीजेपी अब मुद्दे को नहीं छोड़ना चाहती है। हिंदू वोटरों और ज्यादा मजबूती से अपने पक्ष में लाने के लिए वह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में अंतर्राष्ट्रीय राम मंदिर ट्रस्ट हावड़ा में राम मंदिर का निर्माण करने जा रही है।

इसका शिलान्यास 15 सिंतबर को योगी आदित्यनाथ करेंगे। जो राज्य की मुख्यमंत्री के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं। जाहिर है योगी के पश्चिम बंगाल में इस तरह के कार्यक्रम में शिरकत करना राज्य की सीएम ममता बनर्जी को पसंद नहीं आएगा।

कुछ दिन पहले ही योगी ने अयोध्या में बयान दिया था कि वहां पर जल्द ही राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा, लेकिन उससे पहले योगी बंगाल में बनने वाले राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। जिससे राज्य की राजनीति जरूर गर्माएगी। गौरतलब है कि राज्य में मंगलवार को ममता बनर्जी ने  ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति का अनावरण किया था। जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वह राज्य में और कई महापुरूषों की मूर्ति लगाएंगी।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली