जानें क्यों जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू से कहा कि तब आप गधे पाल रहे थे

Published : Jul 13, 2019, 09:02 AM IST
जानें क्यों जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू से कहा कि तब आप गधे पाल रहे थे

सार

आंध्र प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत काफी हंगामे के साथ हुई। हंगामे का सबसे बड़ा कारण जल बंटवारा है। इसके बाद राज्य के विकास की बात पर जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू आपस में भीड़ गए तभी जगन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू पर शब्दों के बाण छोड़े और कहा कि जब राज्य से बड़े प्रोजेक्ट बाहर जा रहे थे, तब आप गधे पाल रहे थे। 

आंध्र विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बीच जुबानी जंग जारी है। जगन ने चंद्रबाबू नायडू पर तंज कसते हुए कहा कि  जब प्रोजेक्ट बाहर जा रहे थे, तब आप गधे पाल रहे थे। असल में रेड्डी ने नायडू पर आरोप लगाया कि  उनके कारण ही राज्य का विकास नहीं हो सका है।

आंध्र प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत काफी हंगामे के साथ हुई। हंगामे का सबसे बड़ा कारण जल बंटवारा है। इसके बाद राज्य के विकास की बात पर जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू आपस में भीड़ गए तभी जगन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू पर शब्दों के बाण छोड़े और कहा कि जब राज्य से बड़े प्रोजेक्ट बाहर जा रहे थे, तब आप गधे पाल रहे थे।

सत्र के दौरान नायडू ने जगन पर हमला बोलते हुए तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना के उद्घाटन के लिए वहां जाने की क्या जरूरत थी। क्योंकि जब हम आंध्र प्रदेश में पोलावरम प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं तो वहां जाने की कोई जरूरत नहीं थी। इस पर जगन मोहन रेड्डी ने नायडू पर तीखा हमला साधते हुए कहा कि  तब क्या आप गधे पाल रहे थे, जब तेलंगाना कालेश्वरम सिंचाई परियोजना पर काम कर रहा था।

हालांकि जगन के इस बयान के बाद टीडीपी के विधायकों ने विधानसभा में हंगामा काटना शुरू किया तो जगन ने कहा कि यह एक मुहावरा है। इसका कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। इस मौके पर जगन ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की तारीफ की।

सत्र के दौरान ही अंतर-राज्यीय नदियों के जल के बंटवारे को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच जमकर तीखी बहस हुई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। फिलहाल राज्य में वाईएसआर कांग्रेस के पास 151 विधायक हैं वहीं टीडीपी के 23 विधायक हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली