अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी किसी भी हाल में केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहना चाहती है। क्योंकि अब राज्य में टीएमसी का मुख्य मुकाबला भाजपा के साथ ही है। लिहाजा अब ममता बनर्जी ने गंगासागर का मामला उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बार ममता ने पिछले साल इलाहाबाद में हुए कुंभ के जरिए केन्द्र सरकार पर हमला किया है। ममता ने कहा कि राज्य सरकार गंगासागर दीप को विकसित कर रही है और केन्द्र सरकार उसे मदद नहीं दे रही है। गंगासागर में हर करोड़ों लोग स्नान करने आते हैं। गंगासागर मेला 11 जनवरी से शुरू हो रहा है।
अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी किसी भी हाल में केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहना चाहती है। क्योंकि अब राज्य में टीएमसी का मुख्य मुकाबला भाजपा के साथ ही है। लिहाजा अब ममता बनर्जी ने गंगासागर का मामला उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार गंगासागर द्वीप को विकसित करने की लगातार कोशिश कर रही है।
ताकि यहां गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में स्नान करने के लिए आने वाले करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकें। गंगासागर मेला 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। ममता ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसनें प्रयागराज में कुंभ मेले में पैसा लुटाया लेकिन वह मुरीगंगा के पुल बनाने के धन नहीं दे रहा है और राज्य सरकार के अनुरोध को लगातार अनदेखा कर रहा है। जबकि गंगासागर मेला कुंभ मेले के बराबर ही है। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार गंगासागर द्वीप को विकसित करने की योजना बना रही है।
ताकि यहां पर हर साल आने वाले करोड़ों श्रद्धालु निर्मल जल में स्नान कर सकें। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले गंगासागर मेले में आने वाले श्रद्धालु का 5 लाख का बीमा कराया गया है। वहीं राज्य सरकार अपने बलबूते गंगासागर दीप को विकसित करेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मेले में 22 जेटी, 6 बजरे, 132 नावें और चार हजार बसें श्रद्धालुओं की सुधिधा के लिए लगाई गई हैं।