Jan 2, 2019, 1:21 PM IST
सुल्तानपुर—यूपी के सुल्तानपुर जिले की तहसील जयसिंहपुर के एक राजस्व कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। दरअसल, सरकार जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। लेकिन, लेखपाल ने शिकायतकर्ता से ही रुपए वसूल लिए। एसडीएम ने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी वंशराज ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था। तहसीलदार जयसिंहपुर ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था। लेकिन लेखपाल मौके पर न जाकर शिकायतकर्ता को तहसील बुलाते रहे। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के वास्ते पांच हजार रुपए की डिमांड हुई। शिकायतकर्ता ने पास में मौजूद 800 रुपए दिया। लेकिन पैसा देने का उसने वीडियो बनवा लिया। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम जयसिंहपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी।