जानकारी के मुताबिक राज्य के पूर्वांचल में पिछले चौबीस घंटे के मौसम काफी खराब बना हुई है। इलाके में तेज बारिश हो रही है। आसमान से मौत की बिजली गिर रही है। जिसके कारण चार जिलों में दस लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं। पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ जिले में आसमानी बिजली गिरने से तीन-तीन लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। वहीं मिर्जापुर में एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने के कारण हुई हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आसमानी बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन लोग झुलसे हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं सोनभद्र में बिजली गिरने से 147 भेड़ों की मौत हो गई है। वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ जिले में तीन-तीन लोगों की मौत आसमानी बिजली गिरने के कारण हुई है। जबकि मिर्जापुर में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के पूर्वांचल में पिछले चौबीस घंटे के मौसम काफी खराब बना हुई है। इलाके में तेज बारिश हो रही है। आसमान से मौत की बिजली गिर रही है। जिसके कारण चार जिलों में दस लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं। पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ जिले में आसमानी बिजली गिरने से तीन-तीन लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। वहीं मिर्जापुर में एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने के कारण हुई हैं। जबकि सोनभद्र में बिजली गिरने 147 भेड़ों की भी मौत हुई है।
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के दो गांव सत्तनपुर और सिहोरवा में आसमानी बिजली गिरने के कारण महिलाएं खेत में काम कर रही थी तभी आसमानी बिजली सुमित्रा पटेल और संजू गुप्ता पर गिर गई जबकि तीन बच्चे झुलस गए। इन घायलों को बीएचयू में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिय जबकि बच्चों को इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया जा रहा है। वहीं जिले बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुंभापुर गांव सीमा देवी पर बिजली गिरी। सीमा देवी दो बच्चों के साथ खेत में गाय चराने गई थी तभी आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे झुलस गए और जिनका इलाज चल रहा है। वहीं आजमगढ़ में भी एक तेरह साल के बच्चे की बिजली गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जहानागंज थानाक्षेत्र के बराहशील गांव में विपुल राजभर पर बिजली गिरी वहीं उसके दो भाई भी इसकी चपेट में आए। वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के समौधी मस्जिद के पास मोहम्मद साजिद की मौत भी बिजली गिरने से हुई जबकि उसके दो साथी बुरी तरह झुलस गए हैं। इन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिले के ही मेंहनगर थानाक्षेत्र के बिसहरा गांव में बिजली गिरने से उर्मिला देवी की मौके पर मौत हो गई। वाराणसी और आजमगढ़ के अलावा मऊ में दो स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी खुर्द गांव में हरिकिशुन और उनकी पत्नी शीलावती खेत में भैंस चरा रहे ते तभी बिजली गिरी और इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिले के ही दूसरी जगह पंडितपुरा गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रुप से झुलस गई। पंकज चौहान की पत्नी रेनू जहां आसमानी बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गई, जबकि उसके मां की मौत हो गई।
बिजली का कहर मिर्जापुर में भी देखने को मिला। यहां पर चकिया कोतवाली क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी गांव में आसमानी बिजली गिरने दो दो चचेरी बहनें झुलस गई। वहीं अहरौरा थानाक्षेत्र के हिनौता गांव में आसमानी बिजली गिरने अलका नाम की लड़की की मौत हो गई। वह खेत में काम कर रही थी।