'मोसाद' की तरह आतंकियों को जहन्नूम पहुंचा रहे हैं सुरक्षा बल, साथी जवानों का लिया बदला

By Team MyNation  |  First Published Aug 20, 2020, 7:30 AM IST

जानकारी के मुताबिक हंदवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों नेदो आतंकियों को मार गिराया गया है और अभी वहीं वहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि  माना जा रहा है। 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में  देश के सुरक्षा बल आतंकियों पर मोसाद की तरह काल बन रहे हैं। घाटी में सुरक्षा बलों ने अपने  साथियों की हत्या में शामिल आतंकी को मार गिराया है।  जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अभी भी वहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च  ऑपरेशन चलाया हुआ है। वहीं कश्मीर घाटी में शांति को देखते हुए बौखलाए  आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना  बना  रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक हंदवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों नेदो आतंकियों को मार गिराया गया है और अभी वहीं वहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि  माना जा रहा है।  मारे  गए आतंकियों में लश्कर कमांडर नसीरुद्दीन लोन भी शामिल है। वह इस साल 18 अप्रैल को सोपोर और 4 मई को हंदवाड़ा में 3-3 जवानों की हत्या में शामिल था। फिलहाल राज्य में सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए में लगे हुए हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है। वहीं सुरक्षा बलों ने बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।  सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां के मोलू चित्रगम क्षेत्र में हुई थी और यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।


मंगलवार को बारामूला में ढेर किया लश्कर का कमांडर 

वहीं सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भाजपा नेता  वसीम बारी की हत्या का बदला लिया और आतंकी कमांडर को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बारामूला में एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान भाई को मार गिराया। जो भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या में शामिल था। इस   एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

click me!