दिल्ली में फिर होगी शराब सस्ती, केजरीवाल सरकार हटाएगी कोरोना चार्ज

By Team MyNationFirst Published May 21, 2020, 6:36 PM IST
Highlights

राजधानी दिल्ली में जल्द ही शराब के दाम कम होने के आसार है। क्योंकि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी कोरोना सेस को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि राज्य सरकार ने ये साफ नहीं किया है कि राज्य में शराब की कीमतें कब से कम होंगी। क्योंकि अभी तक राज्य सरकार ने इसके लिए औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने दिल्ली में शराब की कीमतों को कम करने के लिए कुछ दिन पहले लगाया गया कोरोना चार्ज को वापस लेने का फैसला किया है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के लिए शराब में 70 फीसदी कोरोना चार्ज वसूल रही है। लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला किया है।


राजधानी दिल्ली में जल्द ही शराब के दाम कम होने के आसार है। क्योंकि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी कोरोना सेस को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि राज्य सरकार ने ये साफ नहीं किया है कि राज्य में शराब की कीमतें कब से कम होंगी। क्योंकि अभी तक राज्य सरकार ने इसके लिए औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। असल में दिल्ली सरकार का कहना है कि यूपी-हरियाणा बॉर्डर खुलने से शराब की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा और इससे राज्य में शराब की खरीद प्रभावित होगी।

 लिहाजा इन राज्यों की तुलना में शराब की कम कीमत होने से शराब की तस्करी कम होगी।  राज्य में लॉकडाउन 3.0 में दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री शुरू कर दी थी। वहीं 5 मई को ही दिल्ली सरकार ने राजस्व को जुटाने के लिए शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लागू कर दिया था। जिसके कारण राज्य में शराब की कीमत सत्तर फीसदी तक ज्यादा हो गई थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार राज्य के शराब के शौकीनों को बड़ी राहत देगी।

दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के साथ ही भीड़  उमड़ गई थी।  वहीं दुकानों में रखी शराब एक ही दिन में खाली हो गई थी। इससे बाद दिल्ली सरकार ने भीड़ से बचने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने के लिए राज्य में शराब की बिक्री ऑन लाइन करने का फैसला किया था।

click me!