ये है अनोखा चोर, चोरी करने के बाद करता है सफाई

Published : Sep 24, 2019, 09:54 AM IST
ये है अनोखा चोर, चोरी करने के बाद करता है सफाई

सार

गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरे में चोरी की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें चोर चोरी करने के बाद पूरी तरह सफाई करता है और सामान सहेज देता है। जिससे किसी को भी चोरी का शक नहीं हो।   

गोरखपुर। कहते है ताला शरीफो के लिए होता है बदमाशो के लिए नहीं।  आप चाहे CCTV कैमरा लगा दीजिये या खुद निगरानी कीजिये, बदमाशों का साहस इतना बढ़ चुका है कि CCTV कैमरा लगने के बावजूद भी वो चोरी जैसी सनसनीखेज घंटना को अंजाम दे ही देते है जी है ऐसा ही एक मामला गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र का सामने आया है जिसमे  चोरों के हौसले इतने बुलंद हैंकी उन्हें CCTV कैमरा का भी कोई खौफ नही है 

 गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के डेरवा चौराहे पर डेरवा गांव निवासी विनोद कुमार गुप्ता की फोटो स्टूडियो की दुकान है। रोज की तरह वो दिन में अपना काम किये और रात में दुकान बंद कर घर चले गए बस यही चोरों के लिए काफी था रविवार की रात इनके दुकान में पिछे के रास्ते चोरों ने दुकान में घुस कर चोरी की है।और CCTV फुटेज देखने के बाद आप खुद जान जाएंगे कि चोर कितनी सफाई से दुकान में घुसता है पैसा निकलता है और फिर नौ दो ग्यारह हो जाता है । 

किसी को चोरी का संदेह भी न हो इसके लिए वो सामानों को भी बिल्कुल वैसे ही सहेज देता है जैसे पहले रखा हुआ था। चोर की इतनीं सफाई से चोरी देख कर कोई भी कह देगा कि ये चोरी पहली बार नही बल्कि वो आदति चोर है आपको यह भी बता दें कि इससे पूर्व भी विनोद के दुकान में 3सितंबर से अबतक 8 बार चोरी हो चुकी है। इससे तंग दुकानदार ने रविवार को दुकान में कैमरा लगवाया है ।पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंघाल कर तमाम विंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली