mynation_hindi

बिहार में 16 से 31 तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जल्द होगा ऐलान

Published : Jul 14, 2020, 02:23 PM ISTUpdated : Jul 14, 2020, 02:25 PM IST
बिहार में 16 से 31 तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जल्द होगा ऐलान

सार

 राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन के दौरान शॉपिंग माल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। इसके लिए राज्य से मुख्य सचिव अफसरों के साथ बैठक कर रहे है और इसके बाद इसके ऐलान किए जाने की संभावना है।

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है। हालांकि  अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार ने इसके लिए फैसला ले लिया है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक राज्य में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला किया गया है। इसके तहत राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन के दौरान शॉपिंग माल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। इसके लिए राज्य से मुख्य सचिव अफसरों के साथ बैठक कर रहे है और इसके बाद इसके ऐलान किए जाने की संभावना है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों  में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके कारण राज्य लॉकडाउन का फैसला लेने जा रही है। 

राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 18 हजार मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में रोजना एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि अब तक 160 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। जबकि अब तक 12 हजार 317 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में 5482 मामले सक्रिय हैं।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण