Madhya Pradesh: एमपी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब पूर्व सीएम कमलनाथ के एक और करीबी ने छोड़ी पार्टी

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 21, 2024, 3:43 PM IST

Madhya Pradesh News: चुनाव से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के एक और करीबी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरूआत में ही एमपी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। अब पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने अपने सभी पदों से रिजाइन कर दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।

पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

एमपी में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है, बल्कि इसके पहले भी कमलनाथ के करीबी नेता सैयद जफर पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वह पार्टी में महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके थे। अब दीपक सक्सेना के इस्तीफे को चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है।

व्यक्तिगत परेशानी बताई इस्तीफे की वजह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे गए त्यागपत्र में दीपक सक्सेना ने कहा है कि वह व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से पार्टी की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वह सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि उनके बेटे अजय सक्सेना जल्द ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

1974 में ज्वाइन की थी कांग्रेस

किसान परिवार के दीपक सक्सेना ने साल 1974 में कांग्रेस ज्वाइन की थी। छिंदवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। सरकारी केंद्रीय बैंक, छिंदवाड़ा के अध्यक्ष भी रहें। दिग्विजय सिंह के साथ एमपी कांग्रेस कमेटी में 5 साल तक सह सचिव भी थे। देखा जाए तो पिछले 2 महीनों में कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उनमें इंदौर के पंकज संघवी, महू के पूर्व​ विधायक अंतर सिंह दरबार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला समेत तमाम लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की।

ये भी पढें-Lok Sabha Election 2024: 25000 के सिक्के लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया ये निर्दल प्रत्याशी, जानिए ऐसा क्‍या हुआ

click me!