Lok Sabha Election 2024: 25000 के सिक्के लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया ये निर्दल प्रत्याशी, जानिए ऐसा क्यों किया?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 21, 2024, 10:51 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में एक प्रत्याशी 25000 के ​सिक्के लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया। कर्मचारियों को दो बार सिक्के गिनने पड़ें। आइए जातने हैं कि निर्दल उम्मीदवार ने ऐसा क्यों किया?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन शुरु हो गए हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक निर्दल प्रत्याशी नामांकन केंद्र पर 25,000 के सिक्के लेकर पहुंच गया। दरअसल, यह पैसे वह सिक्योरिटी मनी के भुगतान के लिए ले गया था। यह देखकर डीएम ऑफिस के कर्मचारी हैरान हो गए। प्रत्याशी ने सिक्कों के रूप में ही सिक्योरिटी मनी जमा की।

ऑनलाइन सिक्‍योरिटी मनी जमा करना चाहता था प्रत्‍याशी

 जानकारी के अनुसार, प्रत्याशी ने सिक्योरिटी मनी जमा करने की ऑनलाइन सुविधा न होने की वजह से ऐसा किया। सुबह करीबन 10:30 बजे एक स्थानीय बिल्डर चुनाव फॉर्म खरीदने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचा। वह सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करना चाहता था। पर उसे बताया गया कि धनराशि नकद जमा करने की ही व्यवस्था है। ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी नहीं जमा की जा सकती है। 

कर्मचारियों ने सिक्कों के रूप में जमा कराई सिक्योरिटी मनी

विनय चक्रवती नाम का वह प्रत्याशी यह सुनकर मौके से चला गया और कुछ ही देर बाद वापस लौटा तो उसके पास 25000 के सिक्के थे। उनमें भी एक से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के शामिल थे। अब नामांकन केंद्र के कर्मचारी प्रत्याशी की सिक्योरिटी मनी सिक्कों के रूप में लेने को मजबूर हो गए, क्योंकि भारतीय मुद्रा को किसी भी रूप में अस्वीकार नहीं किया जा सकता। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने सिक्के जमा कराए। 

डिजिटल जमा से मना करने पर दोस्तों ने इकट्ठा किए थे सिक्के

बताया जा रहा है कि 25 हजार के सिक्कों की गिनती में करीबन आधे घंटे लगे। पर उसमें 350 रुपये कम पड़ गए तो फिर दोबारा सिक्कों की गिनाई शुरु हुई। प्रत्याशी ने अपने सहयोगियों के साथ ​फिर सिक्के गिने। उसमें करीबन डेढ़ घंटे का समय लग गया। नामांकन के लिए आए विजय जबलपुर की यादव कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 35 साल है। उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं पर चुनाव में डिजिटली लेन देन की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से 25000 रूपये नकद इकट्ठा किए। 

ये भी पढें-सदगुरू जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी: डाक्टर ने बताया किन हालात में हुआ आपरेशन, ब्रेन में हुई थी ब्‍लीडिंग

click me!