Lok Sabha Elections 2024: BJP के दो कैंडीडेटों ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, बताई ये वजह

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 23, 2024, 2:15 PM IST
Highlights

लोकसभा चुनाव 2024 में एक तरफ जहां चुनाव लड़ने वाले महारथियों की लंबी फेहरिस्त है, जो चुनावी जंग में उतरने के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हैं तो इन्हीं के बीच में कई ऐसे लोग भी हैं, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। केंद्र में सत्ता पर काबिज बीजेपी के दो ऐसे कैंडीडेट सामने आये हैं, जिन्होंने टिकट मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

गुजरात। लोकसभा चुनाव 2024 में एक तरफ जहां चुनाव लड़ने वाले महारथियों की लंबी फेहरिस्त है, जो चुनावी जंग में उतरने के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हैं तो इन्हीं के बीच में कई ऐसे लोग भी हैं, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। केंद्र में सत्ता पर काबिज बीजेपी के दो ऐसे कैंडीडेट सामने आये हैं, जिन्होंने टिकट मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। जिसे बीजेपी के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है। 

साबरकांठा व बड़ोदरा में बीजेपी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने मना किया
भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में साबरकांठा लोकसभा सीट से उम्मीदवार भीकाजी ठाकोर ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। वहीं, वडोदरा से भाजपा सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने भी चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। वडोदरा लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं भाजपा के मौजूदा सांसद रंजन भट्ट ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलान किया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आगामी चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव न लड़ने की जताई इच्छा
रंजनबेन धनंजय भट्ट ने एक्स पर कहा, 'मैं अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहती हूं।' भाजपा के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर भट्ट की अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की पुष्टि की है। साबरकांठा प्रत्याशी भीकाजी ठाकोर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं भीकाजी ठाकोर अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ना चाहता हूं।'

रंजनबेन के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
बता दें कि 2 बार की सांसद रहीं भट्ट का यह फैसला बड़ोदरा में उनके नामांकन को लेकर एक पोस्टर प्रचार शुरू होने के कुछ दिनों बाद आया है। दरअसल पोस्टर में लिखा था, 'क्या सत्ता के नशे में चूर भाजपा किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी। बड़ोदरा के लोग असहाय हैं, क्योंकि लोग मोदी से प्यार करते हैं।' दूसरे पोस्टर में लिखा था, 'बड़ोदरा का विकास कहां चला गया? किस के घर या आंगन में, जनता जांच चाहती है।' इसके अलावा एक बैनर में लिखा था, मोदी तेरे से बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं। भाजपा क्या किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी? भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने भी भट्ट के नामांकन को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी। 

ये भी पढ़ें...
Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है राज्यवार छुट्टियों की सूची

 

 

click me!