mynation_hindi

Lok Sabha Elections 2024: BJP के हुए Ex Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया, यहां से ठोक सकते हैं ताल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 24, 2024, 05:05 PM ISTUpdated : Mar 24, 2024, 05:07 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: BJP के हुए Ex Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया, यहां से ठोक सकते हैं ताल

सार

भारतीय एयरफोर्स के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया होली से एक दिन पहले 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी में शामिल कराया। उनके साथ तिरुपति के पूर्व सांसद वर प्रसाद रावत भी बीजेपी में शामिल हुए।  

नई दिल्ली। भारतीय एयरफोर्स के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया होली से एक दिन पहले 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। चर्चा है कि बीजेपी उन्हें जनरल वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से चुनावी मैदान में उतार सकती है। उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी में शामिल कराया। उनके साथ तिरुपति के पूर्व सांसद वर प्रसाद रावत भी बीजेपी में शामिल हुए। 

 

पूर्व वायुसेनाध्यक्ष ने कहा की बीजेपी कार्यकाल में सेना आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर
पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 26वें वायु सेनाध्यक्ष थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि हमने अपनी जिंदगी के 40 बरस इंडियन एयरफोर्स में काम करना मेरे लिए गौरव की बात है। आज भारतीय सेना के तीनों अंग मजबूत हुए हैं। हम आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। 

यूपी के रहने वाले हैं पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था। वह कई पदों पर रहे। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे देश को मजबूत बनाने वाले 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए गठित टीम का अहम हिस्सा थे। वह भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं। उन्होंने अब तक राफेल सहित 28 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है। 

मिल चुका है वायु सेना व विशिष्ट सेवा पदक 
एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट 'ए' कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।  इन्हें साल 2002 में वायु सेना पदक, साल 2013 में अति विशिष्ट सेवा पदक और साल 2018 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वह भारतीय वायुसेना के जगुआर स्क्वाड्रन और दक्षिणी पश्चिमी सीमा पर स्थित एक प्रमुख वायुसेना स्टेशन के प्रमुख भी रह चुके हैं।

 

वर प्रसाद ने मोदी से प्रभावित होकर जोड़ा बीजेपी से नाता
वर प्रसाद राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति से 16वीं लोकसभा का चुनाव जीता था। वह तमिलनाडु कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सिविल सेवा में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने तमिलनाडु सरकार, चेन्नई के प्रधान सचिव सहित कई शीर्ष पदों पर कार्य किया। साल 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। पूर्व आईएएस अधिकारी राव ने कहा कि उन्होंने मोदी की सक्रियता से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है।

ये भी पढ़ें.....
Happiest Moment: लेह में सेना के जवानों संग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मनाई होली, शुरू कर गए ये नई परंपरा

 


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण