Jharkhand News: झामुमो- कांग्रेस पर पीएम का हमला,कहा, "जो जनता का लूटा है, वह लौटना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी"

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 1, 2024, 3:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जेएमएम का मतलब होता है जमकर खाओ। झारखंड में रंगदारी बढ़ती जा रही है। तुष्टीकरण के चलते घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और यहां जेएमएम एवं कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है। किसी भी सूरत में धन कमाना।

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने झारखंड को जहां 35700 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी, वही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके संयुक्त मोर्चे जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड में जब से परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है, तब से ही यहां की हालत खराब हो गई है।

"जेएमएम का मतलब जमकर खाओ"
झामुमो का नया मतलब सिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जेएमएम का मतलब होता है जमकर खाओ। झारखंड में रंगदारी बढ़ती जा रही है। तुष्टीकरण के चलते घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और यहां जेएमएम एवं कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है। किसी भी सूरत में धन कमाना। फिर चाहे वह झारखंड की जनता को लूट कर कमाए या यहां किसी भी तरह से, अपनी तिजोरी भरना है, बस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्तियों का यहां पर पहाड़ खड़ा हो गया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनता को जो लूटा है, उसे तो लौटाना पड़ेगा। आपने देखा है कि यहां किस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही है। मैंने तो अपनी आंखों से कभी इतनी नोटो का ढेर नहीं देखा। पहली बार टीवी पर देखा है कि झारखंड क्या कमाल कर रहा है। कोयले के ढेर तो देखे थे। अब नोटों का देर भी देख लिया।

"भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेलों में बीतनी चाहिए कि नहीं"
झारखंड के गरीबों और आदिवासियों का पैसा लूट लिया गया है। क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे। क्या ऐसे बेईमान सरकार को सत्ता में बने रहने का हक है। कोई आपका पैसा लूट ले और आप चुप रहे, ऐसे कैसे हो सकता है। उन्होंने जनता से सवाल किया, कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेलों में बीतनी चाहिए कि नहीं। जो जनता का लूटा है, वह लौटना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है।

"झामुमो एक ही परिवार की पार्टी है, इससे बचकर रहिए"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब मोदी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेता है, तो यह लोग तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाकर जांच से भागते फिर रहे हैं। क्योंकि अपनी करनी उन्हें पता है और मोदी की कार्रवाई भी। पीएम ने झामुमो कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग दूसरे के बच्चों की भविष्य की चिंता नहीं कर सकते। ऐसा सिर्फ बीजेपी करती है। यह लोग आदिवासियों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। झारखंड में इतने जनजातीय परिवार हैं। कितने प्रतिभाशाली नौजवान है। यह लोग कभी उनको आगे नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते रहते हैं। जबकि मोदी जो भी कर रहा है, वह आपके भविष्य के लिए कर रहा है। आप मुझे बताइए झामुमो को चलाने वाले लोग एक ही परिवार के हैं कि नहीं। वह अपने बच्चों को भला करेंगे कि आपके बच्चों का। उन्हें अपने बच्चों की चिंता है या आपके बच्चों की। यह मोदी है, आप ही मेरा परिवार है। आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी है।

पीएम ने कहा, "मोदी जो कहेगा, वह करेगा"
उन्होंने कहा कि झारखंड के देवघर में दूसरे एयरपोर्ट का शिलान्यास मैंने 2018 में किया था। 2022 में इसका लोकार्पण करने का अवसर मिला। 2018 में ही एम्स के आधारशिला रखी थी। उसे भी 2022 में आपको समर्पित कर दिया। यह मोदी की गारंटी है, जो साबित करती है कि मोदी जो कहेगा, वह करेगा। झारखंड आज देश के उन राज्यों में है जहां रेलवे का सत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। झारखंड को तीन बंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है। कुछ दिन पहले ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 27 रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें.....Jharkhand News:झारखंड को पीएम ने दी 35700 करोड़ की सौगात: कहा, 'ये मोदी की गारंटी थी, जो पूरी हुई'

click me!