धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को 11:00 बजे के करीब झारखंड के धनबाद पहुंचे। जहां उन्होंने सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी सरकार द्वारा इसे पुनर्जीवित करने का निर्णय लेने से पहले यह लंबे समय तक बंद रहा था। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है। पीएम मोदी ने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम ने कहा मेरा सिंदरी कारखाने को शुरू कराने का था संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू कराऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई। मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था। पीएम ने कहा कि आज की तारीख में सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है।

"विदेशों पर निर्भरता घटने से समृद्ध होगा किसान"
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा देश यूरिया में तीव्र गति से आत्मनिर्भरता की होने की ओर बढ़ रहा है। इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि वो पैसा किसानों के हित में खर्च हो सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने सिंदरी हर्ल, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें 17,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल परियोजनाओं भी शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

सिंदरी देश का तीसरा उर्वरक संयंत्र, जिसे पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को हर्ल (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। 8900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित यह उर्वरक संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा की ओर बढ़ते कदम की बानगी है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा। इससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।

 

कई रेल परियोजनाओं की भी दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड में 17,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। परियोजनाओं में सोन नगर-अंडाल को जोड़ने वाली तीसरी और चौथी लाइनटोरी-शिवपुर पहली और दूसरी और बिराटोली-शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन (टोरी-शिवपुर परियोजना का हिस्सा), मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन व अन्य योजनाएं शामिल है। इन परियोजनाओं से राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।

3 ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इनमें देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बादाम पहाड़ के बीच मेमू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी शामिल है।

ये भी पढ़ें.....

Supreme Court News: शीर्ष अदालत का रेप के दोषी आसाराम को जमानत से इंकार, हाईकोर्ट जाने को कहा, जाने वजह