mynation_hindi

Lok Sabha Elections 2024: वायनाड BJP प्रत्याशी पर दर्ज हैं 242 FIR...इस मामले से जुड़े हैं सबसे ज्यादा केस

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 30, 2024, 04:33 PM ISTUpdated : Mar 30, 2024, 04:35 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: वायनाड BJP प्रत्याशी पर दर्ज हैं 242 FIR...इस मामले से जुड़े हैं सबसे ज्यादा केस

सार

केरल की वायनाड लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा राहुल गांधी से ज्यादा BJP कैंडीडेट और राज्य प्रमुख के सुरेेंद्रन काे लेकर है। NDA प्रत्याशी के सुरेंद्रन ने पार्टी के मुखपत्र के जरिए खुलासा किया है कि उन पर अकेले 242 FIR दर्ज है।

कोच्चि। केरल की वायनाड लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा राहुल गांधी से ज्यादा BJP कैंडीडेट और राज्य प्रमुख के सुरेेंद्रन काे लेकर है। NDA प्रत्याशी के सुरेंद्रन ने पार्टी के मुखपत्र के जरिए खुलासा किया है कि उन पर अकेले 242 FIR दर्ज है। उनके मुकदमों का विवरण तीन पेज में है। इसी तरह भगवा पार्टी के एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के एस राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 211 केस रजिस्टर्ड हैं। 

BJP ने कहा धरना प्रदर्शन में भी पुलिस दर्ज कर देती है केस
BJP के राज्य महासचिव जॉर्ज कुरियन ने बताया कि ज्यादातर मामले 2018 में हुए सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं। ज्यादातर मामले अदालत में हैं। जब पार्टी के नेता हड़ताल या विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज कर देती है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के खिलाफ मामलों का विवरण प्रकाशित करना अनिवार्य है। इसलिए ये डिटेल प्रकाशित की गई है। 

 

महासचिव बीएल संतोष ने कहा,' यहां राष्ट्रवादी होना सबसे कठिन'
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने शुक्रवार को ट्वीट कर सुरेंद्रन, राधाकृष्णन, पार्टी की अलाप्पुझा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन और वटकारा उम्मीदवार प्रफुल्ल कृष्ण के खिलाफ मामलों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि भारत के कुछ हिस्सों में राष्ट्रवादी होना कठिन है। संतोष ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के कुछ हिस्सों में राष्ट्रवादी होना कठिन है। यह रोजमर्रा का संघर्ष है। लेकिन यह संघर्ष के लायक है। वायनाड उम्मीदवार एक व्यक्ति हैं...जिन पर सैकड़ों मामले दर्ज हैं। 

BJP राज्य प्रमुख ने कहा कि 237 मामले सिर्फ सबरीमाला से संबंधित
भाजपा के राज्य प्रमुख के खिलाफ मामलों की संख्या का ब्यौरा देते हुए कुरियन ने कहा कि 237 मामले सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित थे, जबकि 5 केस केरल में विभिन्न आंदोलनों के संबंध में दर्ज किए गए थे। पथानामथिट्टा जिले में पहाड़ी की चोटी पर स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा और संबद्ध दलों ने 2018 में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था।

अब तक हुए हैं 18 नामांकन
अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के मामले का विवरण अभी सामने नहीं आए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। स्क्रूटनी 5 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है। आज तक चुनाव आयोग को 18 नामांकन प्राप्त हुए हैं। कोल्लम से वामपंथी उम्मीदवार एम मुकेश और कासरगोड से भाजपा उम्मीदवार अश्विनी एम एल प्रमुख नाम हैं। जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें.....
Uttarakhand Gurdwara Murder: नानकमत्ता साहिब डेरा कार सेवा प्रमुख की हत्या में पूर्व IAS का नाम...5 पर FIR


 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण