Uttarakhand Gurdwara Murder: नानकमत्ता साहिब डेरा कार सेवा प्रमुख की हत्या में पूर्व IAS का नाम...5 पर FIR

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 30, 2024, 3:57 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख की हत्या में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मंदिर परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख की हत्या में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मंदिर परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। 

 

प्रबंध समिति प्रमुख है पूर्व IAS हरबंश सिंह
उधम सिंह नगर  के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक FIR में  जिन लोगों के नाम हैं, उनमें दो हमलावर - सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह है।  इन दोनों के अलावा रिटायर्ड IAS अधिकारी हरबंश सिंह चुघ, जो नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख हैं, बाबा अनूप सिंह और एक क्षेत्रीय सिख संगठन के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रीतम सिंह संधू शामिल को भी नामजद किया गया है।

हत्या और हत्या की साजिश के तहत दर्ज हुई FIR
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। सरबजीत सिंह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला हैं, जबकि अमरजीत सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत रिपोर्ट लिखी गई है। SSP ने बताया  कि सेवानिवृत्त IAS अधिकारी सहित तीन अन्य को एफआईआर में नामजद किया गया है क्योंकि शिकायतकर्ता ने उनकी भूमिका पर संदेह जताया था।

 

28 मार्च को गुरुद्वारे में की गई थी हत्या 
गौरतलब है कि गुरूवार को नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख एक कुर्सी पर बैठे थे। तभी पीछे बैठे शूटर ने उन्हें राइफल से गोली मार दी। बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रुद्रपुर से लगभग 50 किमी दूर नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा, राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित एक प्रतिष्ठित सिख मंदिर है। 

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और झटका...इस दिग्गज नेता की बहू BJP में हुई शामिल


 

click me!