बीजेपी ने 02 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के साथ ही बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। 195 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी सीट से ही चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे।
नई दिल्ली। बीजेपी ने 02 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के साथ ही बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। 195 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी सीट से ही चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे। पीएम के अलावा केंद्र सरकार के 34 अन्य मंत्रियों का भी नाम इस लिस्ट में है। दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया गया है।
भाजपा की 195 प्रत्याशियों का लेखा जोखा
195 नामों का एलान 34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम सूची में 28 महिलाओं को मौका 47 युवा उम्मीदवार, जिनकी उम्र 50 साल से कम है 27 नाम अनुसूचित जाति से 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से और 57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से शामिल है।
यूपी में 51 तो पश्चिम बंगला में 26 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान
विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।
कहां किसे मिला टिकट, देखें लिस्ट
गुरुवार को केंद्रीय कमेटी की बैठक में फ़ाइनल हुई लिस्ट
पार्टी के अंदरखाने में चुनावी हलचल काफी दिनों से चल रही थी। खासकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए मंथन काफी दिनों से चल रहा था। एक मार्च को पार्टी की देर रात तक विचार विमर्श हुआ। केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कमेटी के अन्य सदस्य शमिल थे। इसी बैठक में आज जारी हुई सूची को अंतिम रूप दिया गया। एक मार्च की बैठक में 2014.2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा भी हुई थी।
33 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की तैयारी में बीजेपी
सूत्रों के अनुसार पार्टी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी उतारने के मूड में है। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 53 महिलाओं को टिकट दिया था। 33 फीसदी के हिसाब से इस बार 70 महिलाओं को टिकट देने की योजना बताई जा रही है।
2019 में बीजेपी ने 436 में से जीती थी 303 सीटें
भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 543 सीटों में से 436 पर लड़ी थी। बाकी सीटें उसने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों की थी। जिन 436 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ी थी, उनमें से पार्टी को 303 पर जीत मिली थी। यह आंकड़ा लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से भी ज्यादा था। इसके अलावा 72 सीटों पर भाजपा दूसरे स्थान पर, 31 सीटों पर तीसरे नंबर और 30 सीटों पर इससे भी नीचे थी। 51 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
लोक सभा इलेक्शन 2024: देखें बीजेपी की पहली लिस्ट के 195 उम्मीदवारों के नाम