आरएलडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, "परिवारवाद के कारण लोग सत्ता में तो आ जाते हैं, लेकिन अपने माता-पिता के कार्यकाल का जिक्र तक नहीं कर पाते। एनडीए की बढ़ती ताकत से परिवारवादी डरे हुए हैं।"
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार के दौरे पर पहुंचे। औरंगाबाद के बेगूसराय में उन्होंने सभा की। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। प्रधानमंत्री ने कहा "बिहार तब्बै आगे बढ़तई जब बिहार के गरीब आगे बढ़तन" प्रधानमंत्री ने कहा की हम काम की शुरुआत भी करते हैं और काम पूरा भी करते हैं। साथ ही जनता को समर्पित भी करते हैं। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने इस दौरान बिहार में 21400 करोड रुपए की योजनाओं की शुरुआत की।
पीएम ने कहा, "परिवारवादी लोग अपने माता पिता के कार्यकाल का जिक्र तक नहीं कर पाते"
उन्होंने कहा कि बिहार को पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। आरएलडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, "परिवारवाद के कारण लोग सत्ता में तो आ जाते हैं, लेकिन अपने माता-पिता के कार्यकाल का जिक्र तक नहीं कर पाते। एनडीए की बढ़ती ताकत से परिवारवादी डरे हुए हैं।" उन्होंने लालू यादव परिवार पर जमकर निशाना साधा।
Live : बिहार के विकास के लिए अनेक सौगात लेकर आए माननीय प्रधानमंत्री श्री जी औरंगाबाद में भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए... https://t.co/U26Ig1m2WW
— BJP Bihar (@BJP4Bihar)
माला पहनने को खड़े नीतीश को पीएम ने खींचकर अपने बगल खड़ा किया
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बिहार के औरंगाबाद जिले में हाल ही में हुए गठबंधन के बाद जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रधानमंत्री को माला पहनने लगे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर अपने साथ माला के अंदर खड़ा कर लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले उधर चला गया था, लेकिन अब कभी नहीं जाऊंगा। पीएम मोदी ने बिहार समेत देश की 1.81 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया।
नीतीश ने कहा, " मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं, कि अब मैं कहीं नहीं जाऊंगा"
जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप पहले भी आए थे, लेकिन हम चले गए थे। उन्होंने मंच से कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त करता हूं कि अब मैं कहीं नहीं जाऊंगा। औरंगाबाद में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि इस बार का चुनाव होने वाला है। इसमें आप 400 सीट जीतेंगे, मुझे पूरा भरोसा है, आप अब बिहार आते रहिएगा।
18 महीने बाद बिहार पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
करीब 18 महीने के अंतराल के बाद बिहार के औरंगाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत देश की 1.81 लाख करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और लेकर और सीएम नीतीश कुमार में उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार के साथ पीएम औरंगाबाद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले जुलाई 2022 में बिहार आए थे। उस वक्त भी बिहार में एनडीए की सरकार थी। दोबारा आने के वक्त फिर से एनडीए की सरकार है। जब तक बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। प्रधानमंत्री एक बार भी बिहार नहीं आए।
ये भी पढ़ें.....Jharkhand News: दुमका में स्पेनिश युवती के साथ पति के सामने गैंगरेप, मारपीट, हैवानों की हरकत ने किया शर्मसार