भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के साथ 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव भी कराएगा। उनकी भी तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया। अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा आज की गई है।
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के साथ 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव भी कराएगा। उनकी भी तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया। अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा आज की गई है। निर्वाचन आयोग ने जिन राज्याें के विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, उनके बारे में आईए जानते हैं।
अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों के लिए 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों के लिए चुनाव के लिए 4 दिन बाद यानि 20 मार्च को नोटीफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च और मतदान 19 अप्रैल को होगा। 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 41, जेडीयू को 7 , एनपीईपी को 5, कांग्रेस को 4, निर्दलीय को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थी। वर्तमान में सूबे में भाजपा की सरकार है। पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। पेमा खांडू राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं। जो कांग्रेस पार्टी से थे। दोराजी का 30 अप्रैल, 2011 को एक हवाई हादसे में निधन हो गया था।
सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान
सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों के लिए 20 मार्च को नोटीफिकेशन, 27 मार्च को नामाकंन की आखिरी तारीख, 30 मार्च तक नाम वापसी, 19 अप्रैल को वोटिंग और 4 जून को कांउटिंग होगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली थी। वर्तमान में प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं।
ओडिशा में 13 और 20 मई को दो चरणों में होगा मतदान
ओडिशा में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 28 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का नोटिफिकेशन 18 अप्रैल 2024 को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन और 29 अप्रैल तक नाम वापस होगी। 13 मई को मतदान होगा । दूसरे चरण के लिए 35 विधानसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। इसका नोटीफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन और 6 मई तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। दोनों चरणों की मतगणना 4 जून को होगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में 147 विधानसभा सीटों में बीजू जनता दल(बीजेडी) 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। भाजपा को 23, कांग्रेस को 9, सीपीआई(एम) को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी। वर्तमान में बीजेडी के नवीन पटनायक सूबे के मुख्यमंत्री हैं।
आंध्र प्रदेश विधानसभा में 13 मई को वोटिंग
आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इसका 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। 4 जून 2024 को चुनाव नतीजों का एलान किया जाएगा। 2019 के विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151, टीडीपी को 23, जेएनपी को 1 को सीट मिली थी। इस समय वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री हैं।
ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024 Date: 7 फेज में लोकसभा चुनाव, 4 जून को काउंटिंग, 19 अप्रैल को पहली वोटिंग
Last Updated Mar 16, 2024, 5:54 PM IST