दूसरे चरण में हुआ 61.2 फीसदी मतदान

By Team MyNation  |  First Published Apr 18, 2019, 9:45 AM IST

दूसरे चरण का मतदान अब समाप्त हो चुका है। शाम पांच बजे तक मिले परिणामों के मुताबिक मतदान का रुझान कुछ इस प्रकार रहा। 

असम में 73.32 फीसदी मतदान, बिहार में 58.13 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.70, जम्मू कश्मीर में 43.37 प्रतिशत, कर्नाटक में 61.80 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.37 प्रतिशत, मणिपुर में 74.69 प्रतिशत मतदान, ओडिशा में 57.41 फीसदी मतदान, पांडिचेरी में 72.40 मतदान, तमिलनाडु में 61.52 प्रतिशत मतदान, उत्तर प्रदेश में 58.12 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में 75.27 प्रतिशत वोट पड़े। 

दूसरे चरण का मतदान अब समाप्त हो चुका है। शाम पांच बजे तक मिले परिणामों के मुताबिक मतदान का रुझान कुछ इस प्रकार रहा। 

असम में 73.32 फीसदी मतदान, बिहार में 58.13 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.70, जम्मू कश्मीर में 43.37 प्रतिशत, कर्नाटक में 61.80 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.37 प्रतिशत, मणिपुर में 74.69 प्रतिशत मतदान, ओडिशा में 57.41 फीसदी मतदान, पांडिचेरी में 72.40 मतदान, तमिलनाडु में 61.52 प्रतिशत मतदान, उत्तर प्रदेश में 58.12 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में 75.27 प्रतिशत वोट पड़े। 

 

इससे पहले तीन बजे तक यानी दो घंटे पहले तक के मतदान के रुझान  कुछ इस प्रकार रहे।  तीन बजे तक मिले परिणामों के मुताबिक मतदान का रुझान कुछ इस प्रकार रहा

महाराष्ट्र में 46.63 प्रतिशत वोट 

तमिलनाडु में 52.02 प्रतिशत वोट

ओडिशा में 53 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में 50.39 फीसदी वोट पड़े

मणिपुर में 67.5 प्रतिशत मतदान हुआ

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में 59.72 फीसदी वोट पड़े

कर्नाटक में 49.26 फीसदी मतदान हुआ
 

 

 

इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज संदेह होने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। 

यह मामला उत्तरी कन्नडा का है।  कर्नाटक की 14 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। यह सीटें हैं उडुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार।

Uttara Kannada: Election Commission officials searched the luggage and chopper of Karnakata Chief Minister HD Kumaraswamy, today. pic.twitter.com/yiNIuwx0Fv

— ANI (@ANI)

 

 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बयान दिया कि सरदार पटेल की प्रतिमा बनवाने का मकसद नेहरू का अनादर करना नहीं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का ‘अनादर करने’ के लिए नहीं बनाई गई है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कहती है कि पटेल उनके नेता हैं, लेकिन पार्टी का कोई नेता अभी तक प्रतिमा देखने नहीं आया। ‘जब आप गूगल पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा खोजते हैं, तब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और गुजरात का नाम सामने आने पर क्या आपको गर्व महसूस नहीं होता।’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पंडित नेहरू का अनादर करने के लिए सरदार पटेल की प्रतिमा नहीं बनवाई। पटेल का कद इतना ऊंचा है कि आपको दूसरों को उनसे छोटा दिखाने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश करने की जरूरत ही नहीं है।’ 

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहाराव पर जूता फेंका गया। वह बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी  पर बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेन्स कर रहे थे। जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने अरेस्ट कर लिया। 

हालांकि जूता फेंके जाने के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपनी बात जारी रखी। 

Delhi: Shoe hurled at BJP MP GVL Narasimha Rao during a press conference at BJP HQs .More details awaited pic.twitter.com/7WKBWbGL3r

— ANI (@ANI)

 

 

इससे पहले चुनाव के दौरान पूरे बंगाल में भारी हिंसा की खबर आई, इस्लामपुर में सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला, सीपीएम ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया। अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठीचार्ज, कई और इलाकों से आ रही है टकराव की खबरें...

West Bengal: CPM candidate from Raiganj Mohammad Salim's vehicle attacked in Islampur; CPM has alleged that TMC is behind the attack. pic.twitter.com/TrtdrU7sb7

— ANI (@ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे फेज की पोलिंग के लिए देश के 12 राज्यों में वोटरों की भीड़ उमड़ रही है. जहां दक्षिण भारतीय राज्यों में सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार लगी हुई है वहीं उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई.

दूसरे चरण का की वोटिंग केन्द्र की मोदी सरकार के लिए बेहद अहम हैं. जहां दक्षिण भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक आज की वोटिंग के केन्द्र में है. वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन की कोशिश है कि राज्य में इस चरण की ज्यादा से ज्यादा सीट पर कब्जा कर भारतीय जनता पार्टी को केन्द्र में आने से रोक सके. गौरतलब है कि 2014 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार जिताया था. 

देश के 12 राज्यों की इन सभी सीटों पर चल रहा है चुनाव 

उत्तर प्रदेश (8 सीटें): नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी।

बिहार (5 सीटें): किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका।

पश्चिम बंगाल (3 सीटें): जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज।

महाराष्ट्र (10 सीटें): बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर।

तमिलनाडु (38 सीटें): तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथूकुडी, टेनकासी और कन्याकुमारी।

कर्नाटक (14 सीटें): उदुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर\, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार।

ओडिशा (5 सीटें): रगढ़, सुंदरगढ़, बलांगीर, कंधमाल और अस्का।

असम (5 सीटें): करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट और नौगांव।

छत्तीसगढ़ (3 सीटें): राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर।

जम्मू कश्मीर (2 सीटें): श्रीनगर और उधमपुर।

मणिपुर (1 सीट): आंतरिक मणिपुर।

पुडुचेरी (1 सीट): पुडुचेरी।

तमिलनाडु में वोटिंग

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही उत्साही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी अपने पैतृक सलेम जिले में सुबह मतदान करने वाले लोगों में शामिल रहे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और अभिनेता रजनीकांत ने शिवगंगा जिले के क्रमश: कांडानूर और चेन्नई में मतदान किया।

तमिलनाडु में भाजपा इकाई की अध्यक्ष तमिलीसाई सौंदर्यराजन और अभिनेता एवं मक्‍कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने भी यहां मतदान किया।

राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण मतदान शुरू होने में देरी की खबर हैं।

राज्य में 5.84 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में 160 से अधिक केन्द्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस के एक लाख कर्मचारियों को तैनात करने सहित सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

राज्य में चुनाव के दौरान 129 करोड़ रूपए नकद, कुल 284 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का सोना और अन्य बहुमूल्य सामग्री जब्त की गई।

कर्नाटक में वोटिंग

संसदीय चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों के लिए बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (सेक्युलर) गठबंधन और भाजपा के बीच है।

इस चरण के प्रत्याशियों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवदौड़ा (तुमकुर), उनके पोते प्रज्वल रेवन्ना (हासन) और निखिल कुमारस्वामी (मांड्या) मैदान में हैं। साथ ही केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा (बेंगलूरू उत्तर) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली (चिक्काबल्लापुर) और के एच मुनियप्पा (कोलार) से मैदान में हैं।

मतदान शुरू होने के साथ ही लोग 30,164 मतदान केन्द्रों पर कतार में खड़े नजर आए। इस चरण में कुल 2,67,51,893 मतदाता संसद में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में कुल 241 प्रत्याशी मैदान में हैं।

राज्य की शेष 14 सीटों के लिए 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा।

241 प्रत्याशियों में से 224 पुरूष और 17 महिलाएं हैं। बेंगलुरू उत्तर में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी मैदान में है जबकि हासन में सबसे कम छह प्रत्याशी मैदान में हैं।

पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

click me!