इस एग्जिट पोल में कमल की बौछार, 1 दर्जन राज्यों में बीजेपी का क्लीन स्वीप

By Team MyNation  |  First Published May 19, 2019, 7:41 PM IST

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में वोट दे चुके 7 लाख से अधिक वोटरों ने अपनी राय जाहिर की है। एग्जिट पोल का सैंपल साइज इस बार 2014 के लोकसभा चुनावों से लगभग 20 गुना अधिक है. वहीं अकेले उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए एग्जिट पोल करने के लिए लगभग 1 लाख लोगों का सर्वे किया गया है।
 

बीते डेढ़ महीने से देश में जारी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर है. सात चरणों में चुनावों के लिए वोटिंग रविवार को पूरी हो गई. इसके साथ ही देश के कई मीडिया संस्थान और सर्वे एजेंसियां संयुक्त प्रयास से एग्जिट पोल दे रही हैं. इस क्रम में एक अहम सर्वे इंडिया टुडे- माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में एक बार फिर लगभग 1 दर्जन राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी क्लीन स्वीप करती देखी जा रही है।
 
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में वोट दे चुके 7 लाख से अधिक वोटरों ने अपनी राय जाहिर की है। एग्जिट पोल का सैंपल साइज इस बार 2014 के लोकसभा चुनावों से लगभग 20 गुना अधिक है. वहीं अकेले उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए एग्जिट पोल करने के लिए लगभग 1 लाख लोगों का सर्वे किया गया है।

एमपी में बीजेपी को 26-28 सीट

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश अहम राज्य है जहां बीजेपी एक बार फिर करिश्मा करती दिखाई दे रही है। सर्वे के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 26 से 28 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है वहीं राज्य में बीजेपी महज 1-3 सीटें हार सकती है। यह आंकड़ा बीजेपी के लिए बेहद अहम है क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी। ऐसे में एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पर भारी बीजेपी

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले जोरदार बढ़त लेती दिख रही है। पोल के मुताबिक राज्य की 11 लोकसभा सीटों में 7 से 8 सीटों पर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है वहीं कांग्रेस को उम्मीद से  बेहद कम महज 3 से 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं पूरी 25 सीटें

मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान दूसरा राज्य है जहां हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि एक बार फिर बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप की दिशा में आगे बढ़ रही है। एग्जिट पोल कह रहा है कि बीजेपी को राज्य में 25 में 25 सीटें मिल सकती है। हालांकि पोल के मुताबिक संभावना जताई गई है कि कांग्रेस महज 2 सीट पर बढ़त की स्थिति में है लिहाजा, कांग्रेस के हाथ राजस्थान में 0-2 सीट लग सकती है।

महाराष्ट्र में चलेगा बीजेपी का जादू

महाराष्ट्र लंबे समय से बीजेपी का एक गढ़ रहा है। हालांकि राज्य में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन राज्य के साथ-साथ केन्द्र में सत्ता की चाबी साबित हुआ है। इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबित इन चुनावों में महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में 38 से 42 सीटें जीतने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA राज्य में महज 6 से 10 सीटों पर जीत हासिल करती दिखाई दे रही है।

गुजरात में मोदी का डंका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मभूमि गुजरात बीते दो से तीन दशकों से बीजेपी का गढ़ रहा है। इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी इस राज्य में अपना परचम लहराने के लिए तैयार है। पोल के मुताबिक गुजरात में 25 से 26 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस को महज 1 सीट पर जीत से संतोष करना पड़ सकता है।

कर्नाटक में बीजेपी को 21-25 सीटों पर जीत

इंडिया टुडे पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी एक बार फिर बड़ी सफलता लेने की दिशा में बढ़ रही है। पोल के आंकड़े कह रहे हैं कि राज्य की 28 लोकसभा सीटों में बीजेपी 21-25 सीटें जीतने की दिशा में आगे बढ़ रही है वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली एनडीए के खाते में महज 3-6 सीटें जाने का अनुमान है।

गोवा में बीजेपी का क्लीन स्वीप

इंडिया टुडे पोल के मुताबिक गोवा की दोनों सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. यहां भी बीजेपी 2014 जैसा प्रदर्शन करती दिख रही है.

click me!