कांग्रेस की घटिया राजनीति: पर्रिकर की मृत्यु के तुरंत बाद शुरु कर दी थी सरकार बनाने की होड़

By Rahul Sharma  |  First Published Mar 18, 2019, 3:09 PM IST

कल जैसे ही गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर आयी तो सारा देश शोक लहर में डूब गया। लोग यह मानने के लिए तैयार नहीं थे कि उनका कर्मठ, ईमानदार, साधारण जीवन व्यतीत करने वाले मुख्यमंत्री का देहांत हो गया है। 
लेकिन इस दुखद घटना को हुए अभी 2 घंटे भी नहीं हुए थे कि गोवा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ सुनील कवथांकर ने गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा जी को सरकार बनाने का प्रस्ताव पत्र भेज दिया। यह कांग्रेस की राजनीति के निम्नतम स्तर को दर्शाता है। 

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कांग्रेस की इस सत्तालोलुपता का भारी विरोध किया। 
लोग इस बात पर नाराज थे कि कैसे कोई सत्ता के लालच में मौत जैसी दुखद घटना के वक्त भी राजनीतिक चालें चल सकता है|
सामान्य तौर पर किए जाने वाले सामाजिक व्यवहार में भी तमाम वैचारिक मतभेद भुलाकर लोग जन्म और मृत्यु के समय एकजुट हो जाते हैं। 
इससे पहले कांग्रेस के लिए कहा जाता था कि उसके लिए देश, धर्म और जनता के उपर सत्ता है। 
लेकिन गोवा की इस घटना ने ये साबित कर दिया कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस इंसानियत भी छोड़ सकती है |

यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत की थी, इससे पहले जब स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर जी अपनी ख़राब सेहत के चलते अस्पताल में एडमिट थे तो राहुल गाँधी ने उनके साथ हुई अपनी पांच मिनट की भेंट के बाद घटिया राजनीति करने की कोशिश की थी। 
 राहुल गाँधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि "मेरी मीटिंग में पर्रिकर जी ने राफेल डील्स कि खुलासा कर देने वाली फाइल्स उनके पास होने का जिक्र किया है"।

30 days since the Goa Audio Tapes on RAFALE were released. No FIR or enquiry ordered. No action against the Minister either!

It's obvious that the tapes are authentic & that Goa CM, Parrikar, is in possession of explosive RAFALE secrets, that give him power over the PM. https://t.co/sKwwfIj0bM

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)

जिसके बाद गोवा मुख्यमंत्री दफ्तर ने आफिशिलय नोट जारी करके इसका विरोध किया था। और राहुल को झूठ न फैलाने की नसीहत भी दी थी। उस समय भी सोशल मीडिया पर राहुल की इस हरकत पर जनता ने रोष जताया था |

Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3

— ANI (@ANI)

राहुल गाँधी सहित कांग्रेस के कई नेता हमेशा से ही निम्न स्तर की राजनीती करते आये है| राहुल गाँधी को इन्ही कारणों से ही नॉन-सीरियस और अपरिपक्व कहा जाता है | ऐसे कई उदाहरण है, जब यह देखा गया कि कांग्रेस के लिए सत्ता से ऊपर कुछ नहीं है- 

- चाहे वो 2012 में उत्तराखंड की भूस्खलन और बाढ़ की घटना हो जब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदे ट्रकों को 48 घंटे तक दिल्ली कि सिर्फ इसलिए रोका गया क्योंकि राहुल गाँधी को विदेश से वापिस आकर ट्रकों को हरी झंडी दिखानी थी 
- कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 26/11 के मुंबई धमाकों की अगली शाम राहुल गाँधी पार्टी करने के मूड में थे |
- पुलवामा के बाद जब शहीदों के पार्थिव शरीरों को दिल्ली लाया जा रहा था तो एयर पोर्ट पर राहुल गाँधी शोक के इस समय भी मोबाइल पर व्यस्त थे |

जनता भी इन घटनाओं पर नजर रखती है और सत्ता के लिए कांग्रेस की छटपटाहट को अच्छी तरह समझती है। इसीलिए ऐसी हर घटना के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेताओं की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं। 

सोशल मीडिया पर प्रतिकिया के कुछ अंश :-  

Grabbing the opportunities in politics is fine, but not in this inhuman way!

Just 2HRS after the death of Swargiya ji,
submits letter to governor to form govt in the state. has become a bunch of heartless, powermongers.
NO HUMAN VALUES AT ALL! pic.twitter.com/WhAWKIhbmU

— Chowkidar Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP)

 

No words to describe this behaviour. Surely this can wait till atleast his final rites are performed and the people of Goa have paid their respects. https://t.co/ub5QWkwmwu

— Advaita Kala / अद्वैता काला (@AdvaitaKala)

 

Goa Congress leaders Girish Chodankar and Chandrakant Kavlekar write letter to Goa Governor, Mridula Sinha staking claim to form Government in the state. pic.twitter.com/vqFU6gBTUi

— ANI (@ANI)

 

Goa Congress leaders Girish Chodankar and Chandrakant Kavlekar write letter to Goa Governor, Mridula Sinha staking claim to form Government in the state. pic.twitter.com/vqFU6gBTUi

— ANI (@ANI)

 

Goa Congress leaders Girish Chodankar and Chandrakant Kavlekar write letter to Goa Governor, Mridula Sinha staking claim to form Government in the state. pic.twitter.com/vqFU6gBTUi

— ANI (@ANI)

 

Real face of even last rituals are not of current CM and they wanted power on his body ...Rotten party of India ..No ethics and sensitivity left ...They are so fear of losing

— Praveen Singh (@praveen25in)

 

कितनी भूखी हो गई सत्ता के लिये,अभी तक किसी के घर मे आंसू तक नही सूखे ये सत्तालोलपी, इतना निकृष्ट आचरण और व्यवहार, राजनीति नीचता का एक ओर बड़ा उदाहरण ...ये देश की जनता है सब देखती ओर समझती है... आप सदैव याद आएंगे....

— Chowkidar jain vinit (@jain13vinit)

 

Shameless congress

— Avanish Pandey (@avanishpandeyap)

 

ऐसे अवसरवादी नेताओ , बिना इंसानियत के लोगों को कौन चुनता हैं ....।

— nandu jain (@NanduNmd)

 

इसी को कहते हैं लाशों पर राजनीति करना । कांग्रेस गिद्धो से भी गई गुजरी है ।

— चौकीदार अन्नाराम धेङू (@AnnaramD)

 

 

 

 


 

click me!