MP Assembly Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट, कैलाश विजय वर्गीय के बेटे का टिकट कटा

By Anshika Tiwari  |  First Published Oct 21, 2023, 5:26 PM IST

Madhya Pradesh Election News: मध्य प्रदेश चुनावी प्रचार के बीच बीजेपी ने 92 नामों के साथ चुनावी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काट दिया गया है। 

नेशनल डेस्क। राजस्थान के बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव में 92 नामों के साथ प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शिवपुी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे के जगह देवेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। बता दें, यशोधरा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं। वहीं कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट भी काट दिया गया है।  इदौंर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय की जगह पार्टी ने राकेश गोलू शुक्ल को मैदान में उतारा है।  

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (1/2) pic.twitter.com/uf9lUtATot

— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP)

इन प्रत्याशियों को मिला टिकट

ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को और माया ग्वालियर साउथ से नायारण सिंह कुशवाह को टिकट मिला है। वहीं बहवाड़ सीट से कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए सचिन बिड़ला को टिकट मिला है। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का टिकट दिया गया है। उनकी जगह भगवान दास सबनानी को प्रत्याशी बनाया गया है। बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी को मैदान में उतारा गया है। जबकि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले सचिन बिड़ला पर पार्टी ने भरोसा जताया है। 

बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह

इससे पहले बीजेपी ने चौथी लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधान सभा से प्रत्याशी बनाया था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और पीडब्लयूडी मंत्री भार्गव को रहली सीट सौंपी गई हैं। पार्टी अभी तक 228 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। अब दो सीटों पर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार घोषित कर सकती है। 

ये भी पढ़ें-राजस्थान में BJP ने जारी कर दी दूसरी लिस्ट, पुराने चेहरों पर लगाया दांव
 

click me!