Bhopal News: इंजीनियर को पत्नी ने कहा 'चोर', सुबूत देख GRP वाले भी चौंक गए, 2 महीने पहले हुई शादी में Twist

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 20, 2024, 3:08 PM IST

भोपाल में में एक प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर को उसकी पत्नी ने चोर बताया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति रेलवे के बेडशीट, कंबल और तौलिए चुरा लाते हैँ। उसने इस संबंध में रेलवे में आनलाइन एप्लीकेशन देकर शिकायत दर्ज कराई।  

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में में एक प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर को उसकी पत्नी ने चोर बताया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति रेलवे के बेडशीट, कंबल और तौलिए चुरा लाते हैँ। उसने इस संबंध में रेलवे में आनलाइन एप्लीकेशन देकर शिकायत दर्ज कराई।  जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से रेलवे में यात्रियों को मिलने वाले बिस्तर काफी मात्रा में बरामद किया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

12 जनवरी को हुई है दोनों की शादी 
महिला ने बताया है क ईद के पहले घर की सफाई के दौरान उसे एक बाक्स मिला। जिसे खोलने पर उसमें दिल्ली के एक नामी होटल के सामान के अलावा रेलवे के कंबल, तौलिया और चादरें मिलीं। aajtak.in से बातचीत में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने बताया, "मैं राजस्थान के कोटा की रहने वाली हूं। मेरा निकाह इसी साल 12 जनवरी को कानपुर निवासी मोहम्मद अरशद से हुआ है। अरशद एक प्राइवेट कंपनी में आईटी इंजीनियर हैं। वह  फिलहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित दत्ता कॉलोनी में  किराए के घर में रहते हैं। वह वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

रेलवे की 30 तौलिया, कंबल व चादर बक्से में मिले
शादी के बाद भोपाल के घर में मैं अपने शौहर संग रह रही थी।  इसी बीच रमजान का महीना शुरू होने और ईद के त्यौहार आने से पहले मैंने घर की साफ सफाई शुरू की। सफाई के दौरान कमरे में रखा एक संदूक मैने खोला तो दंग रह गई।संदूक में इंडियन रेलवे के करीब 30 तौलिया और 6 कंबल समेत तमाम बेडशीट भरे थे। इसके साथ ही दिल्ली के एक बड़े होटल का सामान भी भरा था। यह पूरा सामान मेरे शौहर चुराकर लाए थे और उन्होंने छिपाकर रखा था।

चोरी का विरोध करने पर पति ने पीटा, रात में मायके चली गई महिला
महिला ने कहा कि जब मैंने अपने शौहर से कहा कि चोरी करना गलत बात है और यह सामान सरकार का है। इसलिए हमें इसे लौटा देना चाहिए तो वह भड़क उठे। उन्होंने मुझे 19 मार्च को जूते-चप्पल से बहुत मारा। महिला का कहना है कि उसने अपने मोबाइल से रेलवे में यह शिकायत दर्ज कराई और जीआरपीएफ को बुलाकर रेलवे का सामान सौंपा। महिाल का कहना है कि रात में जब उसे अपने शौहर से खतरा महसूस हुआ तो वह चुपचाप एक गाड़ी करके अपने मायके कोटा शहर, राजस्थान के लिए निकल आई।  महिला ने एक वीडियो भी जारी किया। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: पेशाब पिलाई...चप्पल से पिटवाया...सिर गंजा कर गांव में घुमाया, प्रेम में मिली ऐसी सजा कि कांप गई रूह

click me!