मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया 1000 वादों का पुलिंदा, नाम दिया 'वचनपत्र'

By Team MyNationFirst Published Nov 10, 2018, 3:40 PM IST
Highlights

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वोटरों को लुभाने के लिए 1000 वादों का पुलिंदा जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भारी-भरकम वादों के इस पत्र को घोषणपत्र से ज्यादा इसे 'वचन पत्र' और 'वादों का पत्र' कहा है।
 

नई दिल्ली- 973 वादों के साथ जारी इस घोषणापत्र में व्यावहारिक रूप से मतदाताओं के किसी भी क्षेत्र और खंड को छोड़ा तो नहीं गया है लेकिन शिवराज सिंह चौहान की अगुआई वाले सरकार के खात्में का प्रयास साफ रूप से दिख रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के मुताबिक किए गए वादों के फेहरिस्त में 75 राज्य में पार्टी के लिए केंद्रीय एजेंडा हैं।  

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों से महंगाई बढ़ने का हवाला दे, इससे राहत देने की बात कही तो किसानों से 2 लाख तक के ऋण को माफ करने का वादा किया है। 

पार्टी के तरफ से जारी घोषणापत्र में राज्य में भ्रष्टाचार को मुद्दा बताया गया है और इसके हल का वादा किया गया है। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने का वचन दिया गया है। 

कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बातें-

 

click me!