MP News: EX Home Minister नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर GST का छापा, 2 करोड़ की चोरी पकड़ी गई

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 12, 2024, 2:32 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा के पार्टनरशिप वाले रिसॉर्ट्स में जीएसटी का छापा पड़ा है। ग्वालियर शहर के बाहरी इलाके में नेशनल हाईवे पर स्थित इस  रिसार्ट्स में पूर्व गृह मंत्री के बेटे के साथ राेहित वाधवा पार्टनर है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा के पार्टनरशिप वाले रिसॉर्ट्स में जीएसटी का छापा पड़ा है। ग्वालियर शहर के बाहरी इलाके में नेशनल हाईवे पर स्थित इस  रिसार्ट्स में पूर्व गृह मंत्री के बेटे के साथ राेहित वाधवा पार्टनर है। जीएसटी ने छापेमारी के दौरान करीब 2 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

गोपनीय तरीके से टीम ने मारा छापा
प्रदेश की राजधानी भोपाल से जीएसटी टीम 11 मार्च सुबह ग्वालियर पहुंची। कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया था। भोपाल की टीम में ग्वालियर जीएसटी अफसरों भी शामिल है, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मंडल के सबसे बड़े इंपीरियल गोल्फ रिसार्ट्स पर जीएसटी की छापेमारी हड़कंप मच गया। टीम अधिकारी ग्राहक बनकर अंदर घुसे, क्योंकि रिसॉर्ट्स के बाहर कड़ी निजी सुरक्षा व्यवस्था रहती है। अंदर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस अफसरों को भी बुला लिया। सिरोल थाने की फोर्स भी वहां पहुंच गई। यहां शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही।  एक टीम अभी भी रिसॉर्ट्स के अंदर बताई गई है।

करीब 2 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी
जानकारी मिली कि यह रिसॉर्ट्स शहर के प्रमुख बिल्डर रोहित वाधवा और अंशुमन मिश्रा का है। अंशुमन मिश्रा मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रहे डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी टीम ने जांच के दौरान दोनों डायरेक्टर्स को भी बुला लिया था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी टीम पहले से ही छानबीन करके पहुंची थी। इसलिए उसने प्राथमिक जांच पड़ताल में करीब 2 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ ली है।

झांसी बाईपास पर बना है दिव्य रिसॉर्ट्स
ग्वालियर के दिल्ली नेशनल हाइवे पर नैनागिर गांव के सामने झांसी बाईपास के पास स्थित इस रिसॉर्ट्स काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट्स में अनेक मैरीज हॉल के अलावा शानदार रेस्तरां और आलीशान कमरे है। यहां धनवान लोगों की शादियों के अलावा भाजपा संगठन के भी अनेक आयोजन होते रहते हैं।


ये भी पढ़ें.....
Gujarat News: 'बापू के आदर्श हमारे पथ को रोशन करते हैं': साबरमती "आश्रम भूमि वंदना" में बोले PM Modi

click me!