अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने 10 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी और ये मोदी की गारंटी है।

साबरमती आश्रम मास्टर प्लान का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को "आश्रम भूमि वंदना" की और साबरमती के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज 12 मार्च है, यह वही दिन है जब महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम की धारा बदल दी थी और दांडी मार्च (हमारी आजादी की कहानी में) स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया था।" "बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा से एक अद्भुत ऊर्जा का केंद्र रहा है। जब भी हमें यहां आने का अवसर मिलता है, हम अपने भीतर बापू की प्रेरणा को स्पष्ट रूप से महसूस कर सकते हैं। सत्य और अहिंसा के आदर्श, देश के प्रति समर्पण का संकल्प।" गरीबों और वंचितों की सेवा में ईश्वर की सेवा का भाव - साबरमती आश्रम आज भी बापू के इन मूल्यों को जीवित रखता है,'' उन्होंने आगे कहा "साबरमती आश्रम हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और विकसित भारत के लिए तीर्थ बन गया है।"

 

पीएम मोदी ने कहा, 'विरासत बचाने वाला गुजरात सराहना का पात्र'
पीएम मोदी ने गुजरात की उन राज्यों में से एक के रूप में सराहना की, जिन्होंने अपनी विरासत को बचाया है। उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए, सरदार पटेल के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार ऐतिहासिक था।

"गुजरात ने अपने दम पर ऐसे कई विरासत स्थलों को बचाया है।"
1,200 करोड़ रुपये के बजट के साथ योजनाबद्ध इस परियोजना का उद्देश्य महात्मा गांधी की शिक्षाओं और दर्शन को पुनर्जीवित करना है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए शिक्षाएं और दर्शन बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि, इस विशाल परियोजना का उद्देश्य साबरमती आश्रम के आसपास के बुनियादी ढांचे में सुधार करना, आगंतुकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना और राष्ट्रपिता को विश्व स्तरीय श्रद्धांजलि देना है।

ये भी पढ़ें.....
UP Legislative Council Elections: गुड्डू जमाली सबसे अमीर, SBSP प्रत्याशी पर 4 केस, पत्नी के घर में रहते हैं ये