Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। राज्य सरकार बेटियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक कुल एक लाख रुपये देगी। सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह धनराशि जन्म से मिलनी शुरु हो जाएगी।
Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। राज्य सरकार बेटियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक कुल एक लाख रुपये देगी। सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह धनराशि जन्म से मिलनी शुरु हो जाएगी। बेटियों को एजूकेशन में भी आर्थिक सहायता मिलेगी।
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
सीएम एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। किसी लड़की के जन्म पर सरकार की तरफ से पैरेंट्स को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। जब बिटिया पढ़ाई के लिए पहली कक्षा में जाएगी, तब उसे 6 हजार रुपये मिलेंगे।
18 साल की उम्र पर मिलेंगे 75 हजार
इसी तरह छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 7 हजार की धनराशि दी जाएगी।11वीं कक्षा में एक बार फिर 8 हजार रुपये की धनराशि लड़की को दी जाएगी। इस तरह जब लड़की 18 साल की हो जाएगी तो उसे 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस तरह जन्म से लेकर 18 साल की उम्र के तक लड़की को कुल 1 लाख रुपये मिलेंगे।
ये फैसले भी लिए गए
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए। सीएम एकनाथ शिंदे ने इस सिलसिले में ट्विट भी किया है। उनके अनुसार सांगली और अहमदनगर जिले में जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायालय स्थापित होगा। जल विद्युत परियोजना में प्राइवेट निवेश और भोसला मिलिट्री स्कूल के लिए नागुर में जमीन के आवंटन को मंजूरी दी गई है।