नए रिकार्ड की तरफ बढ़ रहा है महाराष्ट्र, 24 घंटे में कोरोना के 3303 मामले, 114 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jun 18, 2020, 8:12 AM IST
Highlights

राज्य में कोरोना संक्रमण से हालात काफी खराब हैं और वहीं मुंबई के धारावी कोरोना संक्रमण का बड़ा केन्द्र बन गया है। धारावी में एक दिन में 17 लोगों में संक्रमण पाया है और इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों की संख्या 2,106 तक पहुंच गई।

मुंबई। राज्य में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3303 नए मामले सामने आएऔर इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 116752 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में 114 लोगों की संक्रमण होने के बाद 5651 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण से हालात काफी खराब हैं और वहीं मुंबई के धारावी कोरोना संक्रमण का बड़ा केन्द्र बन गया है। धारावी में एक दिन में 17 लोगों में संक्रमण पाया है और इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों की संख्या 2,106 तक पहुंच गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अफसरों का कहना है कि धारावी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। जबकि अब तक धारावी में मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। धारावी में अब तक 1053 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मुंबई में कोरोना के कुल केस की संख्या 60,142 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 3165 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।  जबकि महाराष्ट्र मेंअब तक 1.13 लाख केस सामने आ चुके हैं वहीं कोरेना संक्रमण से 5537 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामले में 22 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस के कुल केस 60 हजार से अधिक हैं। वहीं मुंबई ने इन देशों को संक्रमितों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं जानकारी  मुुताबिक मुंबई ने संक्रमण के मामले में दुनिया के करीब 180 देशों को पीछे छोड़ दिया है।

click me!