mynation_hindi

कभी थी राहुल गांधी की टीम का हिस्सा, आज संसद में खड़ी हैं उनके खिलाफ

Published : Jun 29, 2019, 10:29 AM ISTUpdated : Jun 29, 2019, 11:57 AM IST
कभी थी राहुल गांधी की टीम का हिस्सा, आज संसद में खड़ी हैं उनके खिलाफ

सार

महुआ मोइत्रा ने संसद में पिछले दिनों अपना ओजस्वी भाषण देकर सभी को चौंका दिया था। इस दौरान सभी सांसद ने उनके भाषण को गौर से सुना और अंत में तालियां बजा कर उनका स्वागत किया। असल में विदेशों में पढ़ी और वहीं पर नौकरी करने वाली महुआ कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर चुकी हैं और बड़े अहम पदों तक पहुंची हैं। 

पिछले दिनों संसद में अपने भाषण को लेकर चर्चा में आयी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में कम ही लोगों को मालूम होगा कि वह कभी राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रही हैं। अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस से करने के बाद महुआ ने बाद में कांग्रेस से अलविदा कह दिया और टीएमसी का दामन था और पश्चिम बंगाल से लोकसभा का चुनाव लड़ी और जीती। वह विधायक भी रह चुकी हैं।

मोइत्रा ने संसद में पिछले दिनों अपना ओजस्वी भाषण देकर सभी सांसदों को चौंका दिया था। इस दौरान सभी सांसद ने उनके भाषण को गौर से सुना और अंत में तालिया बजा कर उनका स्वागत किया। असल में विदेशों में पढ़ी और वहीं पर नौकर करने वाली महुआ कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर चुकी हैं और बड़े अहम पदों तक पहुंची हैं।

लेकिन बाद में वह भारत लौट आयी और उन्होंने राजनीति में कदम रखा। कोलकाता के एक बंगाली परिवार में 5 मई 1975 को जन्मी महुआ मोइत्रा पढ़ाई के लिए ब्रिटेन गईं। वहां उन्होंने मेसाच्युसेट्स के माउंट होल्योक कॉलेज से उच्च शिक्षा ली और जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी से इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप कैरियर की शुरूआत की। 

जब 2008 को महुआ भारत लौटी तो उनका राजनीतिक में पदार्पण किया। इसकी शुरूआत में 2009 में कांग्रेस से की। 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब राहुल गांधी की ‘आम आदमी के सिपाही’ परियोजना शुरू हुई तो महुआ उनकी टीम का एक अहम हिस्सा थी, पर कांग्रेस में ज्यादा दिन नहीं रह सकी और उन्होंने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को ज्वाइन कर लिया।

अपने भाषणों और तेज तर्रार प्रकृति की वजह से वह पार्टी में काफी मशहूर हो गयी। संसदीय जीवन की शुरूआत मोइत्रा ने 2016 में हुए पश्चिम बंगाल के विधानसभा में किया और वह नादिया के करीमपुर चुनाव क्षेत्र से चुनाव जीतीं । जो अंदाज उन्होंने अपने पहले भाषण में संसद में दिखाया कुछ इसी तरह का भाषणा उन्होंने पश्चिम बंगाल विधान सभा में भी दिया और उसके बाद वह सक्षम और मजबूत विधायक के रूप में जानी जाने लगी। इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें करीमनगर पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया और वह चुनाव जीतने में कामयाब रही।

विवादों से ही भी गहरा नाता

महुआ को विवादों से भी गहरा नाता है। उन्होंने बीजेपी के सांसद और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक टीवी चैनल में ये कहा कि महुआ महुआ पीकर बेहोश हैं। उन्होंने इसके लिए उन पर मानहानि का केस भी दर्ज किया।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण