mynation_hindi

मल्लिका बीमार हैं, उनके लिए दुआ कीजिए

Published : Feb 18, 2019, 05:52 PM ISTUpdated : Feb 18, 2019, 07:43 PM IST
मल्लिका  बीमार हैं, उनके लिए दुआ कीजिए

सार

जाने माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी और संघर्षरत कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने जानबूझकर बवाल मोल ले लिया है। जहां पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से आहत है वहीं मल्लिका ने इसपर जो बयान दिया है। उसे देखकर सचमुच लगता है कि मल्लिका दुआ मानसिक रुप से बीमार हैं। वह प्रचार पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं। लेकिन इसके लिए पुलवामा के शहीदों का सहारा लिया जाना सचमुच दुखद है।

पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। लेकिन देश के कुछ खाए पीए अघाए लोगों को यह सामान्य बात लगती है। क्योंकि उनके दिल के किसी कोने में पाकिस्तान से सहानुभूति छिपी हुई है। 

देश के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी और संघर्षरत कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी घटना को सामान्य बनाने की कोशिश की है। 

इस वीडियो में मल्लिका कहती हैं कि ‘लोग शोक मना रहे हैं और रैली निकाल रहे हैं। लेकिन इस बात से क्या फर्क पड़ेगा? हर दिन देश में भुखमरी, बीमारी और अन्य कई वजहों से कई लोग मरते हैं। लेकिन देश तो यूं ही चलता रहता है। यहां के नेता साधारण जिंदगी ही जीते हैं और इसमें कोई खास बदलाव नहीं आता। तो फिर हम ये शोक किस लिए मना रहे हैं’?

यह भी पढ़िए- शहीद मेजर के घर पर बचीं दादी,मां, पत्नी और बहनें

मल्लिका को पता था कि इस बयान को लेकर उनकी आलोचना होगी। इसलिए वह वीडियो में आगे कहती हैं कि ‘कुछ लोग मुझपर ताने कस रहे हैं और पुलवामा हमले पर मेरी संवेदनहीनता पर भी सवाल उठा रहे हैं। लेकिन मैं कहती हूं कि देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं। जिसने भी अब मुझे कहा ना कि देश रों रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा’। 

अपने वीडियो में पाकिस्तान से सहानुभूति जताते हुए मल्लिका कहती हैं कि ‘मल्लिका ने आगे कहा कि लोग इस्लाम और मुस्लिम लोगों को ऐसे हमलों के बाद तुरंत पाकिस्तान जाने की सलाह देते हैं। उन लोगों को मैं बता दूं कि इस्लाम सिर्फ पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में फैला हुआ है। ऐसे में मैं कभी किसी को ये कहते क्यों नहीं सुना कि 'गो टू ट्यूशिनया'। 

मल्लिका ने 4.46 मिनट का यह वीडियो ट्विटर, फेसबुक सहित अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी किया है।
दरअसल एक कॉमेडियन के तौर पर मल्लिका दुआ को ज्यादा पहचान नहीं मिल पा रही है। वह अभी तक खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। 

इसी बेचैनी में पिछले दिनों उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार से मामूली बात पर पंगा ले लिया था। जिसके बाद वह कई दिनों तक खबरों में बनी रही थीं। 

मल्लिका ने एक बार फिर से पुलवामा शहीदों को लेकर विवादित बयान इसीलिए दिया है कि लोग कम से कम इसी बहाने उन्हें याद तो करेंगे। 

देशविरोधियों का कुछ ऐसा होता है अंजाम
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित