बरेली में तीन तलाक की ख़ौफनाक दास्तान

पीड़िता पिछले 13 सालों से जुल्मो-सितम सह रही थी। वो सब कुछ बर्दाश्त करती रही और आखिर में उसके साथ जो हुआ वो सुनकर आप सिहर उठेंगे।

Man arrested for locking up wife after giving triple talaq

बरेली के रजिया तीन तलाक मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक चप्पल फैक्टरी में काम करने वाले उसके पति नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नईम पर अपनी पत्नी रजिया को फोन पर तीन तलाक देने और फिर भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर मरने के लिए छोड़ देने का आरोप है। दो महीने पहले पति के घर से बचाई गई रजिया ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 

35 साल की रजिया की शादी 13 साल पहले नईम से हुई थी। रजिया के परिजनों का आरोप है कि नईम दहेज के लिए उससे मारपीट करता था। रजिया की बड़ी बहन तारा का दावा है कि शादी के कुछ दिन बात से ही रजिया से मारपीट शुरू हो गई थी। कुछ समय से दिल्ली में रह रहे नईम ने इस साल अप्रैल में उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। जब वह कुछ दिन बाद घर पहुंचा तो रजिया घर पर थी। यह देखकर उसने पहले रजिया से मारपीट की और फिर घर के एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया। उसे खाना-पानी भी नहीं दिया गया। 

रजिया के परिजनों के दो महीने पहले एक एनजीओ 'मेरा हक' की मदद से रजिया को नईम के घर से छुड़ाया। तब तक उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी। उसका बरेली में इलाज कराया गया। मंगलवार को लखनऊ के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रजिया ने दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस ने रजिया के पति नईम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। एसपी अभिनंदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, नईम का कहना है कि उसने रजिया को तलाक नहीं दिया था। उसके ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया था। 

vuukle one pixel image
click me!