बिहार में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल में चूहों ने नवजात को काटकर मार डाला

By Team MyNation  |  First Published Oct 31, 2018, 6:00 PM IST

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चूहों ने एक नवजात बच्चे पर हमला कर दिया और उसे नोच नोचकर मार डाला। 

दरभंगा जिले के प्रसिद्ध मेडिकल अस्पताल डीएमसीएच में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां भर्ती एक नवजात को चूहों ने एक नवजात बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। 

मामला कुछ इस प्रकार है। मधुबनी जिले के सकरी थाना अंतर्गत नजरा गांव निवासी नीलम देवी के शिशु की जन्म के समय से ही स्थिति ठीक नहीं थी। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी जिसके बाद उसे स्टेबलाईजेशन रूम में रखा गया था। 

लेकिन वहां चूहों का प्रकोप था। जिन्होंने रात में नवजात पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

 उधर, अस्पताल प्रशासन अपनी गलती छुपाने के लिए दूसरी ही कहानी गढ़ रहा है। डीएमसीएच के बच्चा वार्ड प्रभारी का कहना है कि बच्चा पहले से गंभीर स्थिति में था। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन चूहों के बारे पूछने पर उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने माना कि अस्पताल में चूहों की संख्या बेहद ज्यादा है। 

इस बच्चे के शरीर पर चूहों के काटने के जख्म पाए गए हैं। जिसका अस्पताल प्रशासन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है।  
 
मृतक नवजात के परिजन ने न्याय के लिए दरभंगा के उपविकास आयुक्त के सामने प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग की। जिसके बाद दरभंगा के जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। 

click me!