गुरुग्राम के सेक्टर-53 में बंटी बबली बनकर पति पत्नी लोगों को चूना लगा रहे थे। इतना ही नहीं एचडीएफसी बैंक का अनुभव पत्र और ज्वाइंनिंग लेटर बनाकर लोगों को दूसरे बैंक में नौकरी के लिए भेजता थे।
गुरुग्राम- पुलिस ने बंटी और बबली बनकर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी रोहित उर्फ अमित और उसकी पत्नी कोमल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।दरअसल रोहित अपनी पति के साथ मिलकर लोगों के बैंक अनुभव पत्र बनाता था। इसके अलावा कुछ लोगों को नौकरी दिलाने और अपॉइंटमेंट लेटर देने के नाम पर भी ठगी करता था।
पुलिस के मुताबित ये दोनो पति पत्नी एक एक्सपिरियंस लेटर बनाने के करीब 1 से 3 लाख रुपए लोगों से एंठते थे। गुरुग्राम में करीब 65 ऐसे लोगों के नकली एक्सपिरियंस लेटर बनाकर उन्हे नौकरी दिलाने के मामले सामने आए हैं।
दरअसल रोहित उर्फ अमित का दिल्ली में कंस्लटेंसी ऑफिस है। उसकी पत्नी कोमल पहले एचडीएफसी बैंक में एचआर मैनेजर थी। यहीं से दोनों ने योजना बनाई लोगों को ठगने की। कोमल बैंक में किस जगह और किस पद के लिए वैकेंसी निकली है इसकी जानकारी रोहित को देती थी। उसके बाद रोहित उस बैंक के लिए जो लोग अप्लाई करते थे, उनका नकली बैंक का एक्सपिरियंस लेटर बनाकर देता था। इसके आधार पर उन्हें वहां नौकरी मिल जाती थी। गुरुग्राम में एचडीएफसी बैंक में ऐसे 65 मामले सामने आए तो बैंक प्रबंधन की तरफ से इस मामले में शिकायत देकर दोनों पति पत्नी और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रोहित और कोमल लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर भी लाखों रुपए की ठगी करते थे।
रोहित और कोमल जिस भी व्यक्ति को अपाइंटमेंट और एक्सपिरियंस लेटर देते थे। उसके नीचे एचआर का नंबर और ईमेल लिखते थे, वो गलत होता था। उनके पास किसी व्यक्ति का वैरिफिकेशन के लिए फोन आता तो वो लोग उसे सही बता देते थे। जिससे किसी भी बैंक को शक नहीं हुआ। रोहित और कोमल अलग अलग बैंक के एक्सपिरियंस और अपॉइंटमेंट लेटर बना चुके है।
गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाना में ये मामला दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। बंटी और बबली भी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।