पहले निकाह फिर तलाक और अब हलाला के बाद भी पत्नी को रखने को तैयार नहीं है पति

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2019, 9:04 AM IST

असल में इस महिला का पति दुबई में काम करता है। महिला के मुताबिक दुबई में मौजूद पति ने एक दिन गुस्से में आकर बघौचघाट के मोतीपुर देवरिया निवासी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने अपने पति से माफी मांगी और पति को मनाया। इसके बाद आखिरकार पति को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने तलाकशुदा पत्नी से दोबारा विवाह करने की पेशकश की।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक मुस्लिम महिला का हलाला कराने के बाद भी पति ने पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया। जबकि तलाक के बाद महिला के पति ने दोबारा निकाह करने की बात कही थी और फिर उसका हलाला कराया गया। लेकिन अब वह महिला को साथ रखने से मना कर रहा है। लिहाजा अब महिला ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।

असल में इस महिला का पति दुबई में काम करता है। महिला के मुताबिक दुबई में मौजूद पति ने एक दिन गुस्से में आकर बघौचघाट के मोतीपुर देवरिया निवासी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने अपने पति से माफी मांगी और पति को मनाया। इसके बाद आखिरकार पति को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने तलाकशुदा पत्नी से दोबारा विवाह करने की पेशकश की।

हालांकि दोबारा विवाह करने से पहले पत्नी का हलाला कराना जरूरी होता है। तो पति हलाला के बाद ही वह पत्नी को रखने पर राजी हुआ। इसके लिए गांव में 2017 में सभी के सामने पंचायत हुई। पति पर दबाव बनने के बाद वह पत्नी को हलाला के बाद रखने को तैयार होगा। महिला पहले कोर्ट में जा चुकी थी, लिहाजा पति के शादी दोबारा करने के वादे के साथ ही महिला ने कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली।।

लेकिन जब पत्नी का हलाला हुआ तो उसने फिर से पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया। जबकि पत्नी ने कोर्ट से जो शिकायत वापस ली थी वह इसी बात को लेकर वापस ली थी कि वह पुन: निकाह करेगा। फिलहाल इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले में एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश बघौचघाट पुलिस को दिये हैं।

click me!